Jun 6, 2024
जेलर रह चुकी प्रिया वर्मा ये थप्पड़ कांड से मशहूर हो गई हैं। MPPSC परीक्षा क्रैक करने वाली ऑफिसर प्रिया वर्मा की स्टोरी बेहद रोचक है।
Credit: Instagram
एसडीएम प्रिया वर्मा मूल रूप से इंदौर के पास गांव मांगलिया की रहने वाली हैं। वो एक साधारण परिवार से आती हैं।
प्रिया वर्मा शुरू से पढ़ाई में अव्वल छात्रा रही हैं। उन्होंने सिविल सर्विस में जाने का मन बनाया।
प्रिया का परिवार इस काबिल नहीं था कि उनको कोचिंग करा सके, इसलिए उन्होंने बिना कोचिंग ही MPPSC की तैयारी की।
प्रिया वर्मा ने साल 2014 में एमपी पीसीएस परीक्षा महज 21 की उम्र में पास कर ली और जेलर बन गईं।
भैरवगढ़ जेल में जेलर के तौर पर 6 महीने काम करने के बाद उनका चयन MPPCS में हुआ और वो डीएसपी के लिए चुनी गईं।
साल 2017 में अपने चौथे प्रयास में प्रिया वर्मा को रैंक 4 प्राप्त हुआ और वो एसडीएम बन गईं।
SDM प्रिया वर्मा उस वक्त चर्चा में आईं थीं जब CAA का समर्थन कर रहे लोगों को हटाने गईं।
यहां उनकी एक नेता से झड़प हो गई और उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया था।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स