Jun 6, 2024

थप्पड़ कांड से चर्चा में आईं SDM प्रिया वर्मा, 21 की उम्र में बन गई थीं जेलर

Ravi Mallick

थप्पड़ कांड से मशहूर

जेलर रह चुकी प्रिया वर्मा ये थप्पड़ कांड से मशहूर हो गई हैं। MPPSC परीक्षा क्रैक करने वाली ऑफिसर प्रिया वर्मा की स्टोरी बेहद रोचक है।

Credit: Instagram

इंदौर की रहने वाली

एसडीएम प्रिया वर्मा मूल रूप से इंदौर के पास गांव मांगलिया की रहने वाली हैं। वो एक साधारण परिवार से आती हैं।

Credit: Instagram

पढ़ाई में अव्वल

प्रिया वर्मा शुरू से पढ़ाई में अव्वल छात्रा रही हैं। उन्होंने सिविल सर्विस में जाने का मन बनाया।

Credit: Instagram

बिना कोचिंग के तैयारी

प्रिया का परिवार इस काबिल नहीं था कि उनको कोचिंग करा सके, इसलिए उन्होंने बिना कोचिंग ही MPPSC की तैयारी की।

Credit: Instagram

21 की उम्र में बनीं जेलर

प्रिया वर्मा ने साल 2014 में एमपी पीसीएस परीक्षा महज 21 की उम्र में पास कर ली और जेलर बन गईं।

Credit: Instagram

ऐसे बनीं DSP

भैरवगढ़ जेल में जेलर के तौर पर 6 महीने काम करने के बाद उनका चयन MPPCS में हुआ और वो डीएसपी के लिए चुनी गईं।

Credit: Instagram

फिर बनीं SDM

साल 2017 में अपने चौथे प्रयास में प्रिया वर्मा को रैंक 4 प्राप्त हुआ और वो एसडीएम बन गईं।

Credit: Instagram

चर्चा में आईं प्रिया वर्मा

SDM प्रिया वर्मा उस वक्त चर्चा में आईं थीं जब CAA का समर्थन कर रहे लोगों को हटाने गईं।

Credit: Instagram

नेता को जड़ा थप्पड़

यहां उनकी एक नेता से झड़प हो गई और उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IAS और IPS की फिल्मी लवस्टोरी, ऑफिस में शादी की रस्म हुई पूरी

ऐसी और स्टोरीज देखें