Kumar Vishwas की छोटी बेटी ने लंदन में गाड़ा झंडा, गर्व से फूला पिता का सीना

कुलदीप राघव

Jul 28, 2023

कुमार की बेटी कुहू

देश के सबसे लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास की बेटी कुहू ने लंदन में झंडा गाड़कर नाम रोशन कर दिया है।

Credit: Instagram

Kumar Vishwas Famous Poem

ग्रेजुएट हुईं कुहू

उन्होंने लंदन स्थित दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित द किंग्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।

Credit: Instagram

Kumar Vishwas Family

कुमार पहुंचे लंदन

द किंंग्स कॉलेज के दीक्षांत समारोह में कुमार विश्वास शामिल हुए और बेटी का हौसला बढ़ाया।

Credit: Instagram

इस विषय में किया ग्रेजुएशन

कुहू शर्मा ने मनोविज्ञान में बीएससी (स्नातक) की उपाधि प्रथम श्रेणी में प्राप्त कर ली।

Credit: Instagram

फूले नहीं समां रहे कुमार

कुहू की सफलता पर पिता कुमार विश्वास फूले नहीं समांं रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर दीक्षांत समारोह के फोटोज साझा कर खुशी जताई है।

Credit: Instagram

बेटी के लिए कही ये बात

कुमार लिखते हैं, घर के सबसे प्यारे छोटे बच्चे ने कल दुनिया के प्राचीनतम व प्रतिष्ठित संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली। माँ शारदा से प्रार्थना है कि कुहू को विद्या-वारिधी बनाकर भारत व विश्व-मानवता की सेवा में प्रस्तुत करें।

Credit: Instagram

दो बेटियों के पिता

डॉ कुमार विश्वास दो बेटियों के पिता हैं। कुहू उनकी छोटी बेटी हैं।

Credit: Instagram

बड़ी बेटी का नाम अग्रता

कुमार विश्वास की बड़ी बेटी का नाम अग्रता शर्मा है। अग्रता की पढ़ाई यूनाईटेड किंगडम के Warwick Business School से हुई है।

Credit: Instagram

विदेश से पढ़ी हैं अग्रता

अग्रता शर्मा ने नॉटिंघम के स्कूल ऑफ आर्ट एंड डिजाइन से भी एजुकेशन ली है। इंस्टाग्राम पर वह काफी एक्टिव हैं। यहां उनके 74 हजार फॉलोअर्स हैं ।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितनी होती है देश के राष्ट्रपति की सैलरी, साथ में मिलती हैं यह सुविधाएं​

ऐसी और स्टोरीज देखें