May 23, 2024
Credit: Instagram
बैंगलुरु की रहने वाली जागृति केसरवानी को गूगल में हाई सैलरी पर जॉब मिली है।
जागृति केसरवानी गूगल में प्रोग्राम मैनेजर के पोस्ट पर काम कर रही हैं।
गूगल में नौकरी करने वाली जागृति केसरवानी ने किसी टॉप IIT या IIM से पढ़ाई नहीं की है।
जागृति केसरवानी ने मोती लाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, MNNIT इलाहाबाद से पढ़ाई की है।
जागृति केसरवानी की स्कूलिंग वाराणसी के St. Mary's Convent School से हुई है।
गूगल के अलावा जागृति ने Instagram और Goldman Sachs जैसी कंपनी में भी काम किया है।
जागृति केसरवानी Harvard University में टीचिंग स्टाफ भी रह चुकी हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स