Jun 26, 2024

पिता, पति, चाचा, दीदी-जीजा सब IAS, खुद इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर रचा इतिहास

Ravi Mallick

कमाल का परिवार

IRS अभिश्री के परिवार को सिविल सर्वेंट फैमिली कहना गलत नहीं होगा।

Credit: Instagram

आगरा की रहने वाली

आईआरएस अभिश्री मूल रूप से आगरा की रहने वाली हैं। उनके परिवार में ज्यादातर लोग सिविल सर्विस में हैं।

Credit: Instagram

पिता IAS ऑफिसर

अभिश्री के पिता ज्ञानेश कुमार गुप्ता केरल कैडर के IAS हैं। वो चुनाव आयुक्त भी रह चुके हैं।

Credit: Instagram

बहन और जीजा IAS

अभिश्री की बड़ी बहन मेधा रूपम भी एक आईएएस ऑफिसर हैं। उनके पति मनीष बंसल 2013 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं।

Credit: Instagram

चाचा ऑफिसर

अभिश्री के चाचा मनीष कुमार यूपीएससी 1991 बैच के ऑफिसर हैं।

Credit: Instagram

इनकम टैक्स ऑफिसर

अभिश्री ने साल 2017 में यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा रैंक 297 के साथ क्रैक की और इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर सेलेक्ट हुईं।

Credit: Instagram

ट्रेनिंग में IAS से प्यार

अभिश्री को यूपीएससी पास होने के बाद ट्रेनिंग के दौरान IAS ऑफिसर अक्षय लबरू से प्यार हो गया।

Credit: Instagram

IAS से शादी

IAS ऑफिसर अक्षय लबरू और IRS अभिश्री 2020 में शादी के बंधन में बंध गए।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट हैं कासगंज की नई DM मेधा रूपम, पिता और पति भी हैं IAS

ऐसी और स्टोरीज देखें