Jun 26, 2024
IRS अभिश्री के परिवार को सिविल सर्वेंट फैमिली कहना गलत नहीं होगा।
Credit: Instagram
आईआरएस अभिश्री मूल रूप से आगरा की रहने वाली हैं। उनके परिवार में ज्यादातर लोग सिविल सर्विस में हैं।
अभिश्री के पिता ज्ञानेश कुमार गुप्ता केरल कैडर के IAS हैं। वो चुनाव आयुक्त भी रह चुके हैं।
अभिश्री की बड़ी बहन मेधा रूपम भी एक आईएएस ऑफिसर हैं। उनके पति मनीष बंसल 2013 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं।
अभिश्री के चाचा मनीष कुमार यूपीएससी 1991 बैच के ऑफिसर हैं।
अभिश्री ने साल 2017 में यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा रैंक 297 के साथ क्रैक की और इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर सेलेक्ट हुईं।
अभिश्री को यूपीएससी पास होने के बाद ट्रेनिंग के दौरान IAS ऑफिसर अक्षय लबरू से प्यार हो गया।
IAS ऑफिसर अक्षय लबरू और IRS अभिश्री 2020 में शादी के बंधन में बंध गए।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स