Jul 23, 2024
आईपीएस ऑफिसर स्वीटी सहरावत बिहार की लेडी सिंघम के नाम से मशहूर हो गई हैं।
Credit: Instagram
स्वीटी सहरावत 2020 बैच की IPS ऑफिसर हैं। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा 187 रैंक के साथ क्रैक की है।
केरल के पूर्व राज्यपाल और सांसद रह चुके निखिल कुमार और IPS स्वीटी के बीच बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
यह मामला उस वक्त का है जब पूर्व राज्यपाल निखिल शिकायत लेकर IPS स्वीटी से मिलने SDPO आवास पहुंचे थे। बता दें कि निखिल कुमार DGP रह चुके हैं।
स्वीटी का जन्म दिल्ली के रमजानपुर में हुआ है। हालांकि, उनका परिवार हरियाणा के सोनीपत में रहता है।
स्वीटी की स्कूलिंग सोनीपत से हुई है। इसके बाद IIT Delhi से उन्होंने इंजीनियरिंग की है।
साल 2013 में एक हादसे में स्वीटी के पिता का निधन हो गया। वो दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल थे।
IPS स्वीटी सहरावत वर्तमान में बिहार के औरंगाबाद जिले में बतौर ASP तैनात हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स