Infosys का ऑफिस बॉय बना 2 करोड़ की कंपनी का मालिक, जानें कौन हैं दादासाहेब भगत

कुलदीप राघव

Oct 3, 2023

इंफोसिस में झाड़ू-पोछा लगाया

महाराष्ट्र के बीड के एक छोटे से गांव के रहने वाले दादासाहेब भगत कभी इंफोसिस में झाड़ू-पोछा लगाते थे।

Credit: Social-Media

Latest Govt. Jobs 2023

80 रुपए के लिए ट्रक में मिट्‌टी भी भरी

वह मजदूरी कर 80 रुपए के लिए ट्रक में मिट्‌टी भरते थे। उनका जीवन काफी संघर्ष भरा था।

Credit: Social-Media

आज 2 करोड़ की कंपनी के मालिक

भगत 10 साल पहले दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) में ऑफिस बॉय के तौर पर नौकरी करते थे, लेकिन आज वह 2 करोड़ की कंपनी के मालिक हैं।

Credit: Social-Media

दिन में नौकरी और रात में पढ़ाई

दादासाहेब भगत दिन में नौकरी करते थे और रात में एनीमेशन की पढ़ाई करते थे।

Credit: Social-Media

लगन ने दिलाया मुकाम

इस कोर्स को पूरा करने के बाद भगत को मुंबई में नौकरी मिली। कुछ समय बाद वह हैदराबाद गए और यहां नौकरी के साथ-साथ C++ और Python सीखा।

Credit: Social-Media

ऐसे शुरू हुआ बिजनेस

एनीमेशन का काम करते समय उन्होंने उन डिजाइन टेम्पलेट्स को ऑनलाइन बेचना शुरू किया और यहीं से उनका बिजनेस का दौर शुरू हुआ।

Credit: Social-Media

आपदा में अवसर

भगत के साथ दुर्घटना घटी और वह बिस्तर पर आ गए। इसी दौरान बिस्तर पर रहकर उन्होंने डिज़ाइन लाइब्रेरी का विस्तार किया।

Credit: Social-Media

बना डाली कंपनी

2015 में उनकी पहली कंपनी Ninthmotion अस्तित्व में आई!

Credit: Social-Media

फैल चुकी है कंपनी

कुछ ही वर्षों में भगत ने भर में लगभग 6,000 ग्राहकों को सेवा प्रदान की, जिनमें बीबीसी स्टूडियो और 9XM संगीत चैनल जैसे प्रमुख नाम शामिल थे।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​विश्व की सबसे कठिन परीक्षा, पास करने वालों की दर बेहद कम​

ऐसी और स्टोरीज देखें