Jul 25, 2024
आईएएस गरिमा सिंह का यूपीएससी को लेकर क्रेज देखकर आपको भी मन करेगा कि यूपीएससी कर लें।
Credit: Instagram
आईएएस गरिमा सिंह यूपी के बलिया जिले के गांव कथौली की रहने वाली हैं। वो एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है।
गरिमा बचपन से पढ़ाई में अव्वल रही हैं। वो MBBS की पढ़ाई करके एक डॉक्टर बनना चाहती थीं।
गरिमा बताती हैं कि उनके पिता पेशे से एक इंजीनियर हैं। उनका सपना था कि बेटी सिविल सर्विस में जाएं।
स्कूलिंग के बाद गरिमा दिल्ली आ गईं। उन्होंने डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज से BA और MA History की पढ़ाई की।
गरिमा ने साल 2012 में यूपीएससी परीक्षा क्रैक की और उनका चयन आईपीएस के तौर पर हो गया।
गरिमा ने आईपीएस की ड्यूटी के साथ यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।
गरिमा ने 2 साल के ब्रेक के बाद UPSC अच्छे रैंक से क्रैक किया और IAS बन गईं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स