IIT से इंजीनियर बन UPSC पर साधा निशाना, पहले IPS और फिर IAS बन रचा इतिहास

Kuldeep Raghav

Dec 18, 2024

​आईएएस गरिमा अग्रवाल​

आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद गरिमा अग्रवाल ने यूपीएससी पर निशाना साधा।

Credit: Instagram

​दो बार क्रैक किया यूपीएससी ​

पहली बार में वह आईपीएस बनीं और दूसरी बार आईएएस बनकर इतिहास रच दिया।

Credit: Instagram

​बिजनेस फैमिली ​

मध्य प्रदेश के खरगौन जिले की रहने वालीं गरिमा अग्रवाल बिजनेस फैमिली से आती हैं।

Credit: Instagram

​खुद की पहचान बनाने की चाहत ​

हालांकि गरिमा को बिजनेस संभालने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। वह शुरू से खुद की अलग पहचान बनाना चाहती थीं।

Credit: Instagram

You may also like

चौसा के युद्ध में कैसे हारा था मुगल शासक...
पाकिस्तान का नंबर वन मेडिकल कॉलेज कौन सा...

​गरिमा की एजुकेशन ​

गरिमा ने खरगौन के सरस्वती विद्या मंदिर से पढ़ाई की और जेईई परीक्षा पास की। इसके बाद उनका चयन आईआईटी हैदराबाद में हुआ। इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने जर्मनी से इंटर्नशिप की।

Credit: Instagram

​यूपीएससी पर निशाना ​

इंजीनियरिंग में करियर बनाने के बाद गरिमा ने यूपीएससी पर निशाना साधा। तकरीबन डेढ़ साल तक उन्होंने तैयारी की और 2017 यूपीएससी परीक्षा में उनकी 240वीं रैंक आई।

Credit: Instagram

​जारी रखी तैयारी ​

पहले प्रयास में गरिमा आईपीएस बन गईं लेकिन उन्होंने यूपीएससी की तैयारी जारी रखी।

Credit: Instagram

​40वीं रैंक के साथ आईएएस​

इस बार गरिमा ने दोगुनी तैयारी से सिविल सेवा परीक्षा दी और 2018 में वह 40वीं रैंक के साथ आईएएस बनीं।

Credit: Instagram

​तेलंगाना कैडर ​

फिलहाल गरिमा अग्रवाल तेलंगाना में पोस्टेड हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चौसा के युद्ध में कैसे हारा था मुगल शासक हुमायूं, गंगा में कूद कर बचाई थी जान

ऐसी और स्टोरीज देखें