Sep 18, 2024
यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईएएस आईपीएस बनते हैं।
Credit: Instagram
आज हम आपको सिविल सेवा परीक्षा पास कर पहले आईपीएस और फिर आईएएस बनने वाली दिव्या तंवर से मिलवा रहे हैं ।
Credit: Instagram
ये कहानी हरियाणा के महेंद्रगढ़ में पली-बढ़ी दिव्या तंवर की है। दिव्या के सिर से पिता का साया तब उठ गया था, जब वह 8-9 साल की थी।
Credit: Instagram
मां ने मजदूरी कर बेटी को पढ़ाया और बेटी ने दो बार यूपीएससी क्रैक कर इतिहास रच दिया।
Credit: Instagram
दिव्या तंवर ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 438वीं रैंक पाकर आईपीएस पद पाया था। तब मणिपुर कैडर अलॉट हुआ था।
Credit: Instagram
दिव्या तंवर ने यूपीएससी 2023 में ऑल इंडिया 105वीं रैंक पाई। यह उनका दूसरा प्रयास था!
Credit: Instagram
21 की उम्र में यूपीएससी पास करने वाली दिव्या तंवर हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव निंबी की रहने वाली हैं।
Credit: Instagram
संसाधन के नाम पर कोई लैपटॉप या हाई-फाई फोन या वाई-फाई नहीं था। कोचिंग देने की फीस भी नहीं थी।
Credit: Instagram
उनकी पढ़ाई के लिए और घर चलाने लिए मां बबिता तंवर खेतों में मजदूरी करती थीं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स