Oct 24, 2023
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी के परिवार के बारे में मीडिया में खूब चर्चा होती है।
Credit: BCCL/Instagram
मुकेश अंबानी, धीरूभाई अंबानी के बेटे हैं। सब जानते हैं कि वह दो भाई हैं।
Credit: BCCL/Instagram
मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी हैं, लेकिन आज हम आपको उनके एक और भाई और भतीजे के बारे में बताएंगे।
Credit: BCCL/Instagram
मुकेश अंबानी के इस भाई का नाम है हितल मेसवानी। हितल रसिकलाल मेसवानी के बेटे और मुकेश अंबानी के भतीजे हैं।
Credit: BCCL/Instagram
हितल मेसवानी 1990 में आरआईएल में शामिल हुए और 1995 से रिलायंस के बोर्ड में हैं। हितल मेसवानी का वेतन 2021-22 के लिए 24 करोड़ रुपये था। दिलचस्प बात यह है कि रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 2008-09 से अपना वेतन 15 करोड़ रुपये तय किया था।
Credit: BCCL/Instagram
हितल मेसवानी ने अपनी स्नातक की पढ़ाई अमेरिका के व्हार्टन स्कूल से पूरी की है। हितल मेसवानी रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिफाइनरी और अन्य सभी विनिर्माण इकाइयों की देखरेख करते हैं।
Credit: BCCL/Instagram
हजीरा पेट्रोकेमिकल्स और जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स सहित रिलायंस की कई बड़ी परियोजनाओं का सफल क्रियान्वन हितल ने किया है।
Credit: BCCL/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स