शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट हैं कासगंज की नई DM मेधा रूपम, पिता और पति भी हैं IAS

Kuldeep Raghav

Jun 26, 2024

आईएएस मेधा रूपम

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम (Who is Medha Roopam) को आज कासगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है।

Credit: Instagram

यूपी में बंपर भर्ती

शूटिंग में चैंपियन

मेधा रूपम ने अपने करियर की शुरुआत शूटिंग प्लेयर के तौर पर की थी। केरल की स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में खेलकर तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे। साथ ही, केरल स्टेट का रिकॉर्ड भी उन्होंने तोड़ा।

Credit: Instagram

2014 बैच की आईएएस

मेधा रूपम 2014 बैच की आईएएस हैं। उनकी पहली पोस्टिंग बरेली में सहायक मजिस्ट्रेट के पद पर हुई थी। इनके पिता केरल कैडर के आईएएस थे। परिवार मूलरूप से आगरा का रहना वाला है।

Credit: Instagram

केरल से स्कूलिंग

मेधा की 12वीं तक की पढ़ाई केरल से हुई क्योंकि उनके पिता की पोस्टिंग यहीं पर थी।

Credit: Instagram

​पति भी हैं डीएम

मेधा के पति आईएएस मनीष बंसल को सहारनपुर का डीएम बनाया गया है।मनीष बंसल भी 2014 में आईएएस बने थे। मेधा के साथ उनका लगाव बढ़ा, बाद में दोनों ने शादी कर ली। उनके दो बच्चे हैं।

Credit: Instagram

डीयू से ग्रेजुएशन

मेधा दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज की पूर्व छात्रा हैं।

Credit: Instagram

हापुड़ की जिलाधिकारी रहीं

ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ से पहले वह हापुड़ की जिलाधिकारी थीं।

Credit: Instagram

सिंगिग में रुचि

मेधा रूपम की रुचि सिंगिग में भी हैं। यूट्यूब पर उनका गाना गाते हुए वीडियो भी मौजूद है।

Credit: Instagram

कौन हैं पिता

मेधा रूपम के पिता ज्ञानेश कुमार गुप्ता (Gyanesh Kumar) देश के चुनाव आयुक्त हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​लगा लीजिए पूरा जोर, नहीं पता पाएंगे इस पेड़ में कितने छिपे हैं जानवर​

ऐसी और स्टोरीज देखें