Jul 11, 2024

जब ऑटो ड्राइवर की बेटी ने CA में टॉप करके रचा इतिहास, रिकॉर्ड मार्क्स

Ravi Mallick

ऑटो ड्राइवर की बेटी

सीए जैसी कठिन परीक्षा में ऑटो ड्राइवर की बेटी ने टॉप करके रिकॉर्ड बना दिया था। आइए उनके बारे में जानते हैं।

Credit: Facebook

प्रेमा जयकुमार का जन्म तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में हुआ था। लेकिन वो अपने पिता के साथ मुंबई में रहती थीं।

Credit: Facebook

CA Final Toppers 2024

चॉल में रहती थीं

प्रेमा जयकुमार मुंबई में एक चॉल में रहती थीं। यहीं रहकर उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई की।

Credit: Facebook

बीकॉम की डिग्री

मलाड के नागिनदास कंडवाला कॉलेज से Bcom करने के बाद प्रेमा ने मुंबई विश्वविद्यालय से MCom किया।

Credit: Facebook

पढ़ाई में अव्वल

बचपन से पढ़ाई में अव्वल प्रेमा ने मुंबई यूनिवर्सिटी में टॉप किया था।

Credit: Facebook

सीए की पढ़ाई

ऑटो ड्राइवर होने के बावजूद प्रेमा के पिता ने बच्चों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं रखी।

Credit: Facebook

लगातार मिली सफलता

चार्टर्ड अकाउंटेंसी परीक्षा की तैयारी करते हुए प्रेमा ने एक के बाद एक सारे स्टेप्स पास कर लिए।

Credit: Facebook

बनीं रैंक 1 टॉपर

प्रेमा ने साल 2013 की सीए फाइनल परीक्षा को महज 24 साल की उम्र में रैंक 1 के साथ टॉप किया।

Credit: Facebook

रिकॉर्ड मार्क्स

प्रेमा को सीए फाइनल में 800 में से 607 अंक प्राप्त हुए थे। इसी साल उनके भाई धनराज ने भी सीए की परीक्षा अच्छे अंकों से पास की।

Credit: Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बच्चा पढ़ने में है कमजोर पैरेंट्स गांठ बांध लें खान सर की ये बात, नहीं पड़ेगा पछताना

ऐसी और स्टोरीज देखें