Jul 11, 2024
सीए जैसी कठिन परीक्षा में ऑटो ड्राइवर की बेटी ने टॉप करके रिकॉर्ड बना दिया था। आइए उनके बारे में जानते हैं।
Credit: Facebook
प्रेमा जयकुमार मुंबई में एक चॉल में रहती थीं। यहीं रहकर उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई की।
मलाड के नागिनदास कंडवाला कॉलेज से Bcom करने के बाद प्रेमा ने मुंबई विश्वविद्यालय से MCom किया।
बचपन से पढ़ाई में अव्वल प्रेमा ने मुंबई यूनिवर्सिटी में टॉप किया था।
ऑटो ड्राइवर होने के बावजूद प्रेमा के पिता ने बच्चों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं रखी।
चार्टर्ड अकाउंटेंसी परीक्षा की तैयारी करते हुए प्रेमा ने एक के बाद एक सारे स्टेप्स पास कर लिए।
प्रेमा ने साल 2013 की सीए फाइनल परीक्षा को महज 24 साल की उम्र में रैंक 1 के साथ टॉप किया।
प्रेमा को सीए फाइनल में 800 में से 607 अंक प्राप्त हुए थे। इसी साल उनके भाई धनराज ने भी सीए की परीक्षा अच्छे अंकों से पास की।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स