Jul 12, 2024

बैकबेंचर शिवम ने CA टॉपर बनकर रचा इतिहास, जानें कितने थे 10th 12th के मार्क्स

Ravi Mallick

ICAI की तरफ से सीए फाइनल और इंटर का रिजल्ट जारी हो गया है। रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई है।

Credit: Instagram

CA Final Toppers List 2024

शिवम मिश्रा को रैंक 1

सीए मई 2024 में दिल्ली के रहने वाले शिवम मिश्रा को रैंक 1 प्राप्त हुआ है।

Credit: Instagram

बनें टॉपर

शिवम मिश्रा 600 में से 500 नंबर हासिल करके 83.33 फीसदी मार्क्स के साथ टॉपर बन गए हैं।

Credit: Instagram

पिता ज्योतिष

शिवम के पिता पेशे से एक ज्योतिष हैं। वहीं, उनकी माता एक गृहिणी हैं।

Credit: Instagram

पढ़ाई में कमजोर

शिवम बताते हैं कि वो शुरू से पढ़ाई में काफी कमजोर थे। क्लास में उनके मार्क्स सबसे कम आते थे।

Credit: Instagram

क्लास में बैकबेंचर

शिवम क्लास में बैकबेंचर रहे हैं। वो बताते हैं कि धीरे-धीरे उनकी पढ़ाई में सुधार हुआ।

Credit: Instagram

10वीं में मार्क्स

शिवम मिश्रा ने दिल्ली के केंद्रीय विद्यालय सैनिक विहार से पढ़ाई की है। उन्हें 10वीं में 10 CGPA मिला था।

Credit: Instagram

12वीं में टॉपर

शिवम मिश्रा बताते हैं कि 12वीं में वो कॉमर्स स्ट्रीम से अपने स्कूल के टॉपर रहे हैं।

Credit: Instagram

सीए की तैयारी

12वीं के बाद से ही उन्होंने सीए की तैयारी शुरू कर दी। उन्हें फाउंडेशन में रैंक 50 और इंटर में रैंक 20 प्राप्त हुआ था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या पाकिस्तान के स्कूलों में पढ़ाई जाती है हिंदी, जाकर भन्ना जाएगा माथा

ऐसी और स्टोरीज देखें