Jun 1, 2024
इंजीनियरिंग की पढ़ाई यानी बीटेक करने के लिए जो टॉप संस्थान माने जाते हैं, उनमें IIT और NIT नाम टॉप पर रहता है।
Credit: Instagram/pixabay
ये स्टोरी है अभिजीत की, जिन्होंने IIT या IIM नहीं, बल्कि IIIT लखनऊ से पढ़कर 1.2 करोड़ का पैकेज पाया और मिसाल कायम की!
Credit: Instagram/pixabay
आईआईआईटी लखनऊ में 1.2 करोड़ का पैकेज लेने वाले स्टूडेंट का नाम अभिजीत द्विवेदी है।
Credit: Instagram/pixabay
अभिजीत को ई-कॉमर्स बड़ी कंपनी Amazon ने 1.2 करोड़ की सैलरी वाली नौकरी ऑफर की है।
Credit: Instagram/pixabay
रिपोर्ट के मुताबिक, वे अभी आयरलैंड के डबलिन में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में जॉब कर रहे हैं।
Credit: Instagram/pixabay
अभिजीत अपस्टॉक्स और ट्रिफैक्टा जैसी बड़ी कंपनियों में बतौर इंटर्न सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में भी काम कर चुके हैं।
Credit: Instagram/pixabay
अभिजीत जब फाइनल ईयर में थे तभी उनका प्लेसमेंट Amazon में हो गया था।
Credit: Instagram/pixabay
अभिजीत की कहानी, जो हमें ये बताती है कि आपके भीतर पढ़ने की चाह है तो राह भी जरूर मिलेगी।
Credit: Instagram/pixabay
वे कहते हैं उन्हें ये सफलता न सिर्फ इस कोर्स या कॉलेज के बदौलत मिली है , बल्कि सॉफ्ट स्किल्स की बदौलत मिली है।
Credit: Instagram/pixabay
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स