​​IIT या IIM नहीं, यहां से पढ़कर अभिजीत को मिला अमेजन में करोड़ों का पैकज​

Kuldeep Raghav

Jun 1, 2024

इंजीनियरिंग की पढ़ाई

इंजीनियरिंग की पढ़ाई यानी बीटेक करने के लिए जो टॉप संस्थान माने जाते हैं, उनमें IIT और NIT नाम टॉप पर रहता है।

Credit: Instagram/pixabay

अभिजीत की कहानी

ये स्टोरी है अभिजीत की, जिन्होंने IIT या IIM नहीं, बल्कि IIIT लखनऊ से पढ़कर 1.2 करोड़ का पैकेज पाया और मिसाल कायम की!

Credit: Instagram/pixabay

1.2 करोड़ का पैकेज

आईआईआईटी लखनऊ में 1.2 करोड़ का पैकेज लेने वाले स्टूडेंट का नाम अभिजीत द्विवेदी है।

Credit: Instagram/pixabay

अमेजन में नौकरी

अभिजीत को ई-कॉमर्स बड़ी कंपनी Amazon ने 1.2 करोड़ की सैलरी वाली नौकरी ऑफर की है।

Credit: Instagram/pixabay

डबलिन में कर रहे काम

रिपोर्ट के मुताबिक, वे अभी आयरलैंड के डबलिन में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में जॉब कर रहे हैं।

Credit: Instagram/pixabay

इन कंपनियों में कर चुके काम

अभिजीत अपस्टॉक्स और ट्रिफैक्टा जैसी बड़ी कंपनियों में बतौर इंटर्न सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में भी काम कर चुके हैं।

Credit: Instagram/pixabay

फाइनल ईयर में प्लेसमेंट

अभिजीत जब फाइनल ईयर में थे तभी उनका प्लेसमेंट Amazon में हो गया था।

Credit: Instagram/pixabay

चाह से मिलती है राह

अभिजीत की कहानी, जो हमें ये बताती है कि आपके भीतर पढ़ने की चाह है तो राह भी जरूर मिलेगी।

Credit: Instagram/pixabay

कैसे मिली कामयाबी

वे कहते हैं उन्हें ये सफलता न सिर्फ इस कोर्स या कॉलेज के बदौलत मिली है , बल्कि सॉफ्ट स्किल्स की बदौलत मिली है।

Credit: Instagram/pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का सबसे बदसूरत जीव कौन सा है, शक्ल देख आ जाएगी घिन, GK का बड़ा सवाल

ऐसी और स्टोरीज देखें