Maths Quick Tips 1​

नीलाक्ष सिंह

Oct 19, 2023

​Maths Quick Tips 1 Answer​

मान लीजिए 11×53 करना है तो पहले 53 को आपस में जोड़े 5+3=8 आएगा, अब इस 8 को 53 के बीच में रख दें यानी 538

Credit: canva

​​Maths Quick Tips 2

किसी संख्या को 9 से गुणा करने के लिए, उस संख्या को पहले 10 से गुणा करें और फिर मूल संख्या घटा दें। उदाहरण से समझें

Credit: canva

​​​Maths Quick Tips 2 Answer​

मान लीजिए 7×9 करना हो तो, 7×10 करें, कुल योग बनेगा 70, अब इसमें से मूल संख्या यानी 7 घटा दें यानी 70—7=63

Credit: canva

Maths Quick Tips 3

किसी तीन अंकों की संख्या का 10% पता करने के लिए, दशमलव बिंदु को एक स्थान बाईं ओर ले जाएं। किसी संख्या का 1% ज्ञात करने के लिए, दशमलव को दो स्थानों तक बाईं ओर ले जाएं। उदाहरण से समझें

Credit: canva

​Maths Quick Tips 3 Answer​

मान लीजिए 350 का 10% निकालना है तो आखिरी डिजिट से पहले . लगाएं जैसे 35.0 वैसे ही 1% निकालने के लिए आखिरी दो डिजिट से पहले . लगाएं जैसे 350 का 1% 3.50 होगा।

Credit: canva

​​​Maths Quick Tips 4​

किसी संख्या का 1/4, 1/2, या 3/4 पता करना हो तो उस संख्या को इसी क्रम में भाग दे दें। उदाहरण से समझें​

Credit: canva

​Maths Quick Tips 4 Answer​

मान लीजिए किसी संख्या का 1/4 निकाले के लिए 4 से भाग करें, 1/2 के लिए 2 से भाग करें और 3/4 के लिए 3 से भाग दे दें।

Credit: canva

Maths Quick Tips 5

किसी संख्या को 5, 25, 125, इत्यादि से गुणा करना हो तो उस संख्या को पहले 10 से गुणा करें और फिर क्रमशः 2, 4, 8 से भाग दे दें, उदाहरण से समझें

Credit: canva

​​Maths Quick Tips 5 Answer​

मान लीजिए 9 × 5 करना है तो पहले 9 × 10 करें इससे 90 आएगा, अब इसे 2 से भाग दे दें आपका आंसर 45 आ जाएगा।​

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​CISF और CRPF में अंतर, जॉब प्रोफाइल सैलरी पेंशन और प्रमोशन​

ऐसी और स्टोरीज देखें