हुनरबाज है तो 2 मैच स्टिक मूव करके पांच स्कॉयर बनाकर दिखाइए

नीलाक्ष सिंह

Mar 28, 2024

10 सेकंड का है चैलेंज

इस ब्रेन चैलेंज को पूरा करने के लिए 10 सेकंड का समय होगा आपके पास, इससे ज्यादा समय लिया तो चैलेंज हार जाएंगे आप।

Credit: smartbrainpuzzles

छह ​मैच स्टिक से बनी है डिजाइन

अभी चित्र को गौर से देखें तो पाएंगे कि यहां कुल छह ​मैच स्टिक हैं, जिनसे एक ​आकृति बनाई गई है।

Credit: smartbrainpuzzles

Bihar Board 10th Matric Result Date

दो मैच स्टिक को है हिलाना

इनमें से किसी दो मैच स्टिक को ही हिलाया जा सकता है, यदि पांच स्कॉयर बन गए तो आप वाकई हुनरबाज हैं।

Credit: smartbrainpuzzles

सबसे लोकप्रिय पजल

इंटरनेट पर पजल तो कई तरह के देखें होंगे, लेकिन मैच स्टिक वाले पजल ज्यादा लोकप्रिय हैं, क्योंकि यह नए हैं और लोग इन्हें ज्यादा पसंद करते हैं।

Credit: smartbrainpuzzles

किन्हीं दो मैच स्टिक को है हिलाना

उम्मीद है ब्रेन गेम आपको समझ आ गया होगा, किन्हीं दो मैच स्टिक को हिलाकर ऐसी जगह करना है, जहां रखते ही पांच स्कॉयर बन सके।

Credit: smartbrainpuzzles

इस आकृति में केवल एक स्कॉयर है बना

चित्र को देखेंगे तो पाएंगे कि इस आकृति में केवल एक स्कॉयर बना है, आपको कुछ ऐसा करना है कि पांच स्कॉयर बन जाएं।

Credit: smartbrainpuzzles

आपको कितनी देर लग रही?

अभी तक इस ब्रेन चैलेंज को कम लोग ही 10 सेकेंड में पूरा कर सके हैं, आपको कितनी देर लगी? चलिए हिंट भी देख लीजिए।

Credit: smartbrainpuzzles

हिंट

इस चित्र में नीचे के आधे ​हिस्से में एक स्कॉयर बना है, तो जाहिर है यहां से किसी ​मैच स्टिक को नहीं हिलाना ही बुदि्मानी होगी।

Credit: smartbrainpuzzles

आंसर

ऊपर की दोनों मैच स्टिक को नीचे स्कॉयर में 'प्लस' के आकार में ले आएं।

Credit: smartbrainpuzzles

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में लोकसभा की कुल कितनी सीटें हैं, ये है सर्वाधिक लोकसभा सीटों वाला राज्य

ऐसी और स्टोरीज देखें