Mar 28, 2024
इस ब्रेन चैलेंज को पूरा करने के लिए 10 सेकंड का समय होगा आपके पास, इससे ज्यादा समय लिया तो चैलेंज हार जाएंगे आप।
Credit: smartbrainpuzzles
अभी चित्र को गौर से देखें तो पाएंगे कि यहां कुल छह मैच स्टिक हैं, जिनसे एक आकृति बनाई गई है।
Credit: smartbrainpuzzles
इनमें से किसी दो मैच स्टिक को ही हिलाया जा सकता है, यदि पांच स्कॉयर बन गए तो आप वाकई हुनरबाज हैं।
Credit: smartbrainpuzzles
इंटरनेट पर पजल तो कई तरह के देखें होंगे, लेकिन मैच स्टिक वाले पजल ज्यादा लोकप्रिय हैं, क्योंकि यह नए हैं और लोग इन्हें ज्यादा पसंद करते हैं।
Credit: smartbrainpuzzles
उम्मीद है ब्रेन गेम आपको समझ आ गया होगा, किन्हीं दो मैच स्टिक को हिलाकर ऐसी जगह करना है, जहां रखते ही पांच स्कॉयर बन सके।
Credit: smartbrainpuzzles
चित्र को देखेंगे तो पाएंगे कि इस आकृति में केवल एक स्कॉयर बना है, आपको कुछ ऐसा करना है कि पांच स्कॉयर बन जाएं।
Credit: smartbrainpuzzles
अभी तक इस ब्रेन चैलेंज को कम लोग ही 10 सेकेंड में पूरा कर सके हैं, आपको कितनी देर लगी? चलिए हिंट भी देख लीजिए।
Credit: smartbrainpuzzles
इस चित्र में नीचे के आधे हिस्से में एक स्कॉयर बना है, तो जाहिर है यहां से किसी मैच स्टिक को नहीं हिलाना ही बुदि्मानी होगी।
Credit: smartbrainpuzzles
ऊपर की दोनों मैच स्टिक को नीचे स्कॉयर में 'प्लस' के आकार में ले आएं।
Credit: smartbrainpuzzles
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स