Jun 8, 2024

कितने लंबे थे महाराणा प्रताप, कितना था उनके कवच का वजन

Ravi Mallick

राजस्थान की भूमि सदा से ही महापुरुषों और वीरों की भूमि रही है। महान योद्धा महाराणा प्रताप का जन्म कुम्भलगढ़ दुर्ग में हुआ था।

Credit: Instagram/Facebook

JEE Advanced Result

हल्दीघाटी का युद्ध

1576 में हल्दीघाटी में महाराणा प्रताप और अकबर के बीच ऐसा युद्ध हुआ, जो पूरी दुनिया के लिए आज भी एक मिसाल है।

Credit: Instagram/Facebook

वीरता को नमन

महाराणा प्रताप की वीरता ऐसी थी कि उनके दुश्मन भी उनके युद्ध-कौशल के कायल थे।

Credit: Instagram/Facebook

कमाल की कद-काठी

महाराणा प्रताप के कद-काठी और शस्त्रों की चर्चा हमेशा होती है। साथ ही उनके घोड़े चेतक का नाम इतिहास में दर्ज है।

Credit: Instagram/Facebook

लंबाई की चर्चा

महाराणा प्रताप की हाइट को लेकर अक्सर कहा जाता है कि उनकी लंबाई 7 फुट 5 इंच थी, लेकिन उदयपुर के पास एक संग्रहालय में इसकी जानकारी दी गई है।

Credit: Instagram/Facebook

कितने लंबे थे महाराणा प्रताप?

महाराणा प्रताप की हाइट 5 फुट 8 इंच से 5 फुट 10 इंच के करीब थी।

Credit: Instagram/Facebook

कवच का कितना वजन?

संग्रहालय में दी गई जानकारी के अनुसार, महाराणा प्रताप के शस्त्र और कवच का वजन करीब 35 किलोग्राम था।

Credit: Instagram/Facebook

तलवार का वजन

एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि महाराणा प्रताप के तलवार का वजन 1.799 किलो था।

Credit: Instagram/Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यूपी का ये शहर है शिक्षा का गढ़, यहां मिलेंगे हर कोर्स के लिए इतने कॉलेज

ऐसी और स्टोरीज देखें