Jan 24, 2024
हर एक चीज आज के दौर में अपग्रेड हो रही है, फिर चाहे वो भाषा ही क्यों न हो।
Credit: canva
इसी तरह अगर आपको लगता है कि आपने अंग्रेजी सीख ली है, तो काम हो गया, पर ऐसा सोचना गलत है।
Credit: canva
क्योंकि अंग्रेजी भाषा भी तेजी से अपग्रेड हो रही है, इसमें नए नए IDIOM का प्रयोग किया जाता है।
Credit: canva
हाल ही में अगर कोई आपसे अंग्रेजी में बात करते समय कहे कि You have to develop thickest skin तो आप क्या समझेंगे।
Credit: canva
बता दें, इस अंग्रेजी वाक्य का मतलब होता है कि आपको भावनात्मक रूप से मजबूत होने की जरूरत है।
Credit: canva
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि आपके पीठ पीछे कोई निगेटिव बात कर सकता है, जिसे सुनकर आपको धक्का लग सकता है।
Credit: canva
ऐसे में कोई आपको समझाने के लिए कह सकता है कि ‘कहने वाले कहते रहेंगे आपको किसी बात या कमेंट से फर्क नहीं पड़ना चाहिए‘
Credit: canva
तो ऐसे वाक्य के लिए जहां यह कहा जा सकता था कि You Have to be Strong वहां एडवांस अंग्रेजी में कहा जाता है You have to develop thickest skin
Credit: canva
मतलब है कि चर्बी को मोटी बनाओ यानी किसी निगेटिव बात का अपने उपर असर नहीं आने दो।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स