Summer Vacation में जानें बच्चों के दिमाग को तेज करने वाले सुपर 8 गेम्स

Neelaksh Singh

Jun 14, 2024

Summer Vacation के बेस्ट गेम्स

ऐसे में क्यों न उनके साथ इस Summer Vacation कुछ ऐसे गेम्स खेले जाएं, जो उनकी दिमाग के स्वास्थ्य के लिए अच्छे हैं, और इससे उनका समय भी सही जगह पर लगेगा।

Credit: canva

साल का सबसे बड़ा व सबसे छोटा दिन

वर्ड पजल

यह बेहद मजेदार है और सस्ता भी, इसमें अक्षरों से शब्द बनाए जाते हैं, इससे बच्चे की क्रिएटिविटी में इजाफा होता है।

Credit: canva

दोगुनी हो गई SSC GD कांस्टेबल भर्ती पदों की संख्या

सुडोकू

यह आपको अखबारों में भी मिल सकता है, इसलिए इसे खरीदने की जरूरत नहीं। इसे खेलने से याद्दाश्त तेज होती है, और नए नए शब्द सीखने को मिलते हैं।

Credit: canva

शतरंज

शतरंज तो विश्व प्रसिद् खेल है, इसे दिगाग वालों का खेल कहते हैं, अगर बच्चा अच्छा निकल गया तो देश व दुनिया में नाम कमा सकता है।

Credit: canva

रिडल यानी पहेलियां

बच्चों से पहेलियां सुलझाने को कहें, इससे उन्हें ज्यादा से ज्यादा सोचने व समझने का मौका मिलेगा, उन्हें इंट्रेस्ट आए इसलिए हिंट भी दे सकते हैं।

Credit: canva

पजल

यह भी सस्ते गेम हैं, इसमें किसी चित्र के टुकड़ों को जोड़कर उन्हें सॉल्व करना होता है। लगभग हर थीम पर और हर उम्र के बच्चों के लिए गेम मिल जाता है।

Credit: canva

रूबिक क्यूब

भला यह कौन नहीं जानता। इसे सॉल्व करना बेहद इंट्रेस्ट्रिंग है। लोग वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाते व तोड़ते हैं। 80, 100 रुपये से इसकी शुरुआत हो जाती है।

Credit: canva

टिक-टैक टो

जीरो कट्टम, इस गेम में दो लोगों की जरूरत होती है, ऐसे में मां या पिता किसी एक को समय निकालकर बच्चे के साथ खेलना होगा, इसमें एक रुपये नहीं लगता।

Credit: canva

मेमोरी

मेमोरी गेम बेहद शानदार खेल है, इसे कई तरह से खेला जा सकता है, जैसे बच्चे को कोई चित्र दिखाइए फिर उससे पूछिए इसमें क्या क्या ऑब्जेक्ट था।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सुशांत सिंह राजपूत ने पास किए थे 11 इंजीनियरिंग एग्जाम, जानें किसमें आई थी AIR7

ऐसी और स्टोरीज देखें