लद्दाख बना देश का सबसे शिक्षित केंद्र शासित प्रदेश, गजब की है साक्षरता दर

Neelaksh Singh

Jun 26, 2024

कितनी है साक्षरता दर

खबर के अनुसार, लद्दाख के उपराज्यपाल डॉ बीडी मिश्रा ने लद्दाख को देश का सबसे शिक्षित केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया है। जानें कितनी है साक्षरता दर?

Credit: canva

लद्दाख की साक्षरता दर

ULLAS के तहत दौरान, लद्दाख की साक्षरता दर 97% पाई गई है, जो कि काफी प्रभावी आकड़ा है।​

Credit: canva

ULLAS का हिंदी अर्थ

ULLAS का हिंदी अर्थ है - समाज में सभी के लिए आजीवन शिक्षा की समझ

Credit: canva

ULLAS में कैसे होता है काम

ULLAS मॉडल स्वयंसेवा पर आधारित है, जिसमें स्वयंसेवक बिना किसी इनाम की उम्मीद के ULLAS मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीकरण करते हैं और केवल गैर-साक्षर लोगों को पढ़ाते हैं।

Credit: canva

केंद्र प्रायोजित योजना है ULLAS

ULLAS - नव भारत साक्षरता कार्यक्रम या न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम (एनआईएलपी), 2022-2027 तक कार्यान्वित की जाने वाली एक केंद्र प्रायोजित योजना है।

Credit: canva

एनईपी 2020 की सिफारिशों के अनुरूप है ULLAS

यह योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सिफारिशों के अनुरूप है। इसका उद्देश्य सभी पृष्ठभूमियों से आने वाले 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के उन वयस्कों को सशक्त बनाना है, जो उचित स्कूली शिक्षा नहीं पा सके।

Credit: canva

ULLAS का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य ऐसे लोगों को आगे लाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है, ताकि वे देश की विकास कहानी में अधिक योगदान दे सकें।

Credit: canva

इस योजना के मुख्य घटक

इस योजना में पांच घटक शामिल हैं: मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, बुनियादी शिक्षा, व्यावसायिक कौशल और सतत शिक्षा।

Credit: canva

77 लाख से ज्यादा लोगों को हुआ फायदा

इस योजना से अब तक देशभर में 77 लाख से ज्यादा लोगों को लाभ हुआ है। ULLAS मोबाइल ऐप पर 1.29 करोड़ से ज्यादा शिक्षार्थी और 35 लाख से ज्यादा स्वयंसेवी शिक्षक हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पिता, पति, चाचा, दीदी-जीजा सब IAS, खुद इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर रचा इतिहास

ऐसी और स्टोरीज देखें