IIT ड्रॉप आउट है कोटा फैक्ट्री का ये एक्टर, बीच कोर्स में काटा एक्टिंग का कीड़ा

Kuldeep Raghav

Jun 21, 2024

कोटा फैक्ट्री का नया सीजन

कोटा फैक्ट्री का नया सीजन Netflix पर रिलीज हो चुका है।

Credit: Instagram

चर्चा में रंजन राज

इस सीजन में भी एक्टर रंजन राज ने खूब वाहवाही बटोरी है।

Credit: Instagram

कौन हैं रंजन राज

रंजन राज बिहार के अरवल जिले के रहने वाले हैं। उनका जन्म 18 मई 1994 को हुआ था।

Credit: Instagram

बनना चाहते थे इंजीनियर

'कोटा फैक्ट्री' फेम एक्टर रंजन राज इंजीनियर बनना चाहते थे।

Credit: Instagram

आईआईटी में दाखिला

आईआईटी में एडमिशन के लिए उन्होंने दो साल तक पटना के एक कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया। अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने जेईई परीक्षा पास की और आईआईटी बॉम्बे में दाखिला ले लिया।

Credit: Instagram

काटा एक्टिंग का कीड़ा

इसी बीच एक्टिंग के कीड़ा काट गया और वह IIT छोड़कर एक्टर बनने निकल पड़े।

Credit: Instagram

बीच में कोर्स छोड़ा

आईआईटी बॉम्बे में 6 सेमेस्टर यानी 3 सालों तक पढ़ाई करने के बाद रंजन राज ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तरफ चल दिए।

Credit: Instagram

नाटक का शौक

आईआईटी बॉम्बे में बीटेक की पढ़ाई के दौरान भी वह वहां होने वाली एक्टिविटीज का हिस्सा बनते रहे। 'दो गज जमीन' नामक एक ड्रामा में उनकी एक्टिंग को प्रशंसा मिली।

Credit: Instagram

कैसे हुई शुरुआत

उन्होंने चौथी क्लास में एक स्टेज प्ले में सुदामा का किरदार निभाया था! उन्होंने 'शुरुआत का इंटरवल' नामक फिल्म से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'कोटा फैक्ट्री में बालमुकुंद मीणा के किरदार में दिखे।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या होता है Wifi का फुलफॉर्म, बता दिया इंटरनेट के उस्ताद

ऐसी और स्टोरीज देखें