IIT ड्रॉप आउट है कोटा फैक्ट्री का ये एक्टर, जानें JEE में कितनी आई थी रैंक

कुलदीप राघव

Oct 11, 2023

कौन हैं रंजन राज

बिहार के रहने वाले 'कोटा फैक्ट्री' फेम एक्टर रंजन राज आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।​

Credit: Instagram/Pixabay

IND vs PAK Live Score

कितने साल के हैं रंजन

रंजन राज बिहार के अरवल जिले के रहने वाले हैं। उनका जन्म 18 मई 1994 को हुआ था।

Credit: Instagram/Pixabay

कैसे बनते हैं SDM, जानें सैलरी

बनना चाहते थे इंजीनियर

वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थे। वह अपने परिवार को फाइनेंशियल सपोर्ट देने के लिए इंजीनियर बनना चाहते थे।

Credit: Instagram/Pixabay

यहां पढ़ें आपके शहर की खबरें

दो साल ली कोचिंग

आईआईटी में एडमिशन के लिए उन्होंने दो सालों तक पटना के एक कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया।

Credit: Instagram/Pixabay

IIT बॉम्बे में हुआ चयन

अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने जेईई परीक्षा पास की और आईआईटी बॉम्बे में दाखिला ले लिया।

Credit: Instagram/Pixabay

कैसे लगा एक्टिंग का चस्का

इसी बीच एक्टिंग के कीड़ा काट गया और वह IIT छोड़कर एक्टर बनने निकल पड़े। उन्होंने चौथी क्लास में एक स्टेज प्ले में सुदामा का किरदार निभाया था!

Credit: Instagram/Pixabay

IIT में करते थे नाटक

आईआईटी बॉम्बे में बीटेक की पढ़ाई के दौरान भी वह वहां होने वाली एक्टिविटीज का हिस्सा बनते रहे। 'दो गज जमीन' नामक एक ड्रामा में उनकी एक्टिंग को प्रशंसा मिली।

Credit: Instagram/Pixabay

IIT में गुजारे तीन साल

आईआईटी बॉम्बे में 6 सेमेस्टर यानी 3 सालों तक पढ़ाई करने के बाद रंजन राज ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तरफ चल दिए।

Credit: Instagram/Pixabay

ऐसा रहा करियर

उन्होंने 'शुरुआत का इंटरवल' नामक फिल्म से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'कोटा फैक्ट्री में बालमुकुंद मीणा के किरदार में दिखे। उन्होंने 'रुस्तम' और 'ड्रीम गर्ल 2' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

Credit: Instagram/Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​तेज दिमाग का दें सबूत, बताएं कहां लिखी है UPSC की गलत स्पेलिंग​

ऐसी और स्टोरीज देखें