किंग कोबरा का वैज्ञानिक नाम क्या है, तेज दिमाग वाले भी नहीं कर पाएंगे याद

Neelaksh Singh

Mar 15, 2024

किंग कोबरा का वैज्ञानिक नाम

बता दें, किंग कोबरा का वैज्ञानिक नाम याद रखना कठिन है, और गिने चुने लोगों को ही इसका जवाब आता होगा।

Credit: canva

35 बार फेल, फिर ऐसे बनें IAS

किंग कोबरा की जीवन

nationalgeographic.com के अनुसार, किंग कोबरा करीबन 20 साल तक जी सकता है।

Credit: canva

किंग कोबरा का साइज

किंग कोबरा का आकार 13 फीट तक हो सकता है।

Credit: canva

किंग कोबरा की सर्वाधिक लंबाई

bbc.com के अनुसार, अभी तक किंग कोबरा की सर्वाधिक दर्ज लंबाई 18 फुट 9 इंच ही मानी गई है।

Credit: canva

लुप्त हो रहे किंग कोबरा

bbc.com के अनुसार, किंग कोबरा वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची-2 में है, यानी उन जीवों में से हैं जिनकी संख्या बेहद कम है।

Credit: canva

किंग कोबरा का वजन

किंग कोबरा का वजन 20 पाउंड तक हो सकता है।

Credit: canva

किंग कोबरा वैज्ञानिक नाम

किंग कोबरा का वैज्ञानिक नाम Ophiophagus hannah है, जिसे ओफियोफैगस हना कहेंगे।

Credit: canva

दुनिया का सबसे बड़ा जहरीला सांप

britannica.com के अनुसार, किंग कोबरा को दुनिया का सबसे बड़ा जहरीला सांप कहा जाता है।

Credit: canva

कहां पाया जाता है किंग कोबरा

यह मुख्य रूप से भारत से दक्षिण पूर्व एशिया से फिलीपींस और इंडोनेशिया तक के जंगलों में पाया जाता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के ऐसे दो ​राज्य ​जिसकी केवल एक भारतीय राज्य से छूती है सीमा

ऐसी और स्टोरीज देखें