Sep 3, 2024
Khan Sir पेशे से एक यूट्यूबर और शिक्षक हैं, जो आनलाइन और आफलाइन दोनों तरह से देश के सभी बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं।
Credit: TNN
Khan Sir अपनी कोचिंग की फीस बेहद कम रखते हैं, ताकि छात्र छात्राओं को आर्थिक तंगी की वजह से पढ़ाई छोड़ने का निर्णय न लेना पड़े।
Credit: TNN
Khan Sir ने अपने एक वीडियो के माध्यम से बताया कि कमजोर, एवरेज और बुद्धिमान छात्र में क्या अंतर होता है।
Credit: TNN
स्टूडेंट्स ही नहीं, सभी को इस बारे में जानना चाहिए, क्योंकि इस सवाल का जवाब आपको फोकस रहने में मदद करेगा।
Credit: TNN
Khan Sir ने बताया कमजोर छात्र अपनी कमियों को लिए बैठे रहेगा, और ज्यादातर उसी बारे में सोचेगा। लेकिन उसका सॉल्यूशन नहीं निकालेगा।
Credit: TNN
एवरेज या ऐसा जो कमजोर नहीं है, वो अपनी कमियों पर उदास नहीं होगा, और बिना प्लानिंग के सॉल्यूशन की ओर कदम बढ़ाएगा। या दिखावटी कदम लेगा।
Credit: TNN
बुद्धिमान छात्र वो है जो अपनी कमियों पर कसकर काम करता है, प्लानिंग के साथ चलता है और समय से पहले सिलेबस को पूरा करता है।
Credit: TNN
बुद्धिमान छात्र वो होता है, जो सवाल करता है, चीजों को समझने की हठ रखता है, बिना कहे पढ़ने के लिए बैठता है, और चीजों को समझने की हर संभव कोशिश करता है।
Credit: TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स