बहुत से छात्रों की सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि वो पढ़ी हुई चीजों को जल्द भूल जाते हैं।
Credit: Facebook/Istock
खान सर के टिप्स
पटना वाले खान सर ने बताया कि पढ़ी हुई चीजों को याद कैसे रख सकते हैं।
Credit: Facebook/Istock
फॉलो करें टिप्स
इन टिप्स को अपनाने के बाद कोई भी व्यक्ति इस दिक्कत को खुद से दूर कर सकता है।
Credit: Facebook/Istock
हाईलाइटर साथ रखें
जब भी आप पढ़ाई करने बैठें तो अपने हाथ में एक पेंसिल या हाईलाइटर जरूर लेकर बैठें।
Credit: Facebook/Istock
नोट्स खुद बनाएं
खान सर कहते हैं कि छात्र जब भी पढ़ाई करें खुद से नोट्स बनाएं। इससे पढ़ी हुई चीजें याद रहेंगी।
Credit: Facebook/Istock
ग्रुप डिस्कश करें
छात्रों को कोशिश करना चाहिए कि पढ़े हुए टॉपिक को दोस्तों या क्लासमेट के साथ डिस्कश करें।
Credit: Facebook/Istock
रिवीजन करते रहें
आप जो भी पढ़ रहे हैं, उसका रिविजन लगातार करते रहें। रिविजन करने से यह समझ में आ जाता है कि आप जो कुछ भी पढ़ रहे हैं, वह आपको याद हो भी रहा है या फिर नहीं।
Credit: Facebook/Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ये हैं पटना के टॉप डिग्री कॉलेज, 12वीं के बाद लें डायरेक्ट एडमिशन