Nov 27, 2022

जानिए कौन हैं बिहारी सिंघम अमित लोढ़ा, जिनसे कांपते थे गैंगस्टर

Medha Chawla

आईपीएस की किताब पर है आधारित

नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज खाकी: द बिहार चैप्टर को काफी पसंद किया जा रहा है। ये वेब सीरीज आईपीएस ऑफिसर अमित लोढ़ा की किताब द बिहार डायरीज पर आधारित है।

Credit: instagram

बिहार के सुपरकॉप

साल 1997 बैच के आईपीएस ऑफिसर अमित लोढ़ा को एक वक्त बिहार का सुपरकॉप माना जाता है। उन्हें 'बिहारी सिंघम' भी कहा जाता है।

Credit: instagram

राजस्थान के रहने वाले हैं अमित लोढ़ा

अमित लोढ़ा मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान उन्हें बिहार कैडर मिला था।

Credit: instagram

अशोक मेहतो गैंग का कोहराम

25 साल की उम्र में अमित ने बतौर आईपीएस ऑफिसर ज्वाइन किया था। साल 2000 से 2006 के बीच बिहार के शेखपुरा में अशोक मेहतो गैंग का कोहराम था।

Credit: instagram

शेखपुरा में हुआ ट्रांसफर

अशोक मेहतो के गैंग के मेंबर पिंटू मेहतो पर 40 से अधिक लोगों की हत्या का आरोप था। अमित लोढ़ा को साल 2006 में नालंदा जिले से ट्रांसफर कर शेखपुरा भेजा था।

Credit: instagram

पिंटू मेहतो को किया था अरेस्ट

13 अगस्त साल 2006 में अमित लोढ़ा ने पिंटू मेहतो को गिरफ्तार किया था।

Credit: instagram

ज्योतिषी ने की थी भविष्यवाणी

अमित लोढ़ा के मुताबिक जब वह छोटे थे तो उनकी मां को एक ज्योतिषी ने बताया था कि वह अपराध की दुनिया में बड़ा नाम करेगा। ये भविष्यवाणी सच साबित हुई।

Credit: instagram

बीएसएफ में हुआ डेप्यूटेशन

अमित लोढ़ा 16 साल बिहार के कई जिलों में तैनात थे। इसके बाद वह डेपुटेशन में बीएसएफ गए। यहां वह 2013 से 2020 के बीच रहे। फिलहाल वह स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो में आईजी के पद पर है।

Credit: instagram

करण टैकर निभा रहे हैं किरदार

खाकी: द बिहार चैप्टर में अमित लोढ़ा का किरदार एक्टर करण टैकर निभा रहे है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: खुद को मानते हैं जीनियस तो फटाफट दें इन सवालों के जवाब