Jun 18, 2024
Credit: Instagram
केजीएमयू में MBBS में एडमिशन के लिए हर साल हजारों छात्र आवेदन करते हैं।
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ को NIRF Ranking 2023 में रैंक 12 प्राप्त है।
केजीएमयू लखनऊ में एमबीबीएस कोर्स में दाखिला नीट यूपी स्कोर के माध्यम से होता है।
केजीएमयू में MBBS की कुल 250 सीटें हैं जिसमें सिर्फ NEET UP कोटा से एडमिशन होता है।
केजीएमयू में MBBS कोर्स मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार निर्धारित की गई है।
पिछले साल के कट ऑफ की बात करें तो केजीएमयू में MBBS कोर्स में 1097 से 2199 रैंक वालों का दाखिला हुआ था।
एससी वर्ग के लिए KGMU में MBBS कोर्स में दाखिला 18565 रैंक से 22970 रैंक वालों का हुआ ता।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स