Apr 25, 2024
Credit: Twitter/Istock
जेईई मेन्स 2024 रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई है।
जेईई मेन्स के सेशन 2 परीक्षा में कुल 56 छात्रों को 100 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है।
जेईई मेन्स सेशन 2 में महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव के रहने वाले गजारे नीलकृष्ण नीलकुमार ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है।
JEE Main AIR 1 गजारे नीलकृष्ण नीलकुमार के पिता पेशे से एक किसान हैं और माता गृहिणी हैं।
जेईई मेन्स सेशन 2 में महाराष्ट्र के ही रहने वाले दक्षेश संजय मिश्रा को रैंक 2 प्राप्त हुआ है।
जेईई मेन्स में राजस्थान के रहने वाले आदित्य कुमार को रैंक 4 प्राप्त हुआ है।
जेईई मेन्स में सेलेक्ट होने वाले छात्रों को अब जेईई एडवांस्ड में शामिल होना होगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स