Jun 26, 2024
देश के टॉप मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में दिल्ली में स्थित जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी का भी नाम है।
Credit: istock/Instagram
NIRF Ranking 2023 में जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी को मेडिकल लिस्ट में रैंक 29 प्राप्त है।
जामिया हमदर्द को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से Deemed to be University का दर्जा मिला है।
जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी में MBBS कोर्स में एडमिशन NEET UG Score के आधार पर होता है।
जामिया हमदर्द में MBBS सीटों की बात करें तो यहां MBBS की कुल 150 सीटें हैं।
पिछले साल के कट ऑफ की बात करें तो ओबीसी कैटेगरी में 27000 से 58000 रैंक पर दाखिला मिला था।
पिछले साल जनरल कैटेगरी में 25000 से 45000 तक NEET UG रैंक वालों को MBBS में एडमिशन मिला था।
नीट यूजी 2024 के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होने वाली है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स