Jun 15, 2024

क्या मिठाई पर लगी सिल्वर परत चांदी की होती है, जान लीजिए सच

Aditya Singh

चांदी के वर्क वाली मिठाई

त्योहार हो या घर में कोई फंक्शन चांदी के वर्क वाली मिठाई जरूर देखने को मिलती है।

Credit: Istock

बदल जाता है मिठाई का स्वाद

इससे मिठाई ना केवल दिखने में अच्छी लगती है बल्कि इसके स्वाद में भी थोड़ा बदलाव आ जाता है।

Credit: Istock

क्या मिठाई पर सिल्वर परत चांदी की होती है

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मिठाई पर लगी सिल्वर परत वाकई चांदी की होती है।

Credit: Istock

जान लीजिए सही जवाब

यदि आपका भी यह सवाल है कि मिठाई पर लगी परत चांदी की होती है या नहीं तो यहां जान सकते हैं।

Credit: Istock

इसे क्या कहा जाता है

बता दें इसे चांदी का वर्क या फिर सिल्वर लीफ कहा जाता है।

Credit: Istock

मिठाई पर लगाने के लिए इस्तेमाल

इसका इस्तेमाल खासतौर से मिठाई पर लगाने के लिए किया जाता है।

Credit: Istock

महीन परत

यह चांदी से बनाई गई काफी महीन परत होती है।

Credit: Istock

किस पर लगाया जाता है

इसे खासतौर पर काजू कतली, बंगाली मिठाई, बर्फी या कुछ खास तरह के लड्डू पर लगाया जाता है।

Credit: Istock

ऐसे होता है तैयार

इसे बेहद खास तरीके से तैयार किया जाता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: MBBS बनना हुआ आसान, इस राज्य ने बढ़ाई कसकर सीटें

ऐसी और स्टोरीज देखें