1

Neelaksh Singh

Jun 7, 2024

दिमाग के धनी हैं तो बताएं कौन सा गिलास पहले भरेगा, मान जाएंगे जीनियस

चित्र में चार गिलास दिख रहे हैं, और ऊपर से एक जग से इनमें दूध डाला जा रहा है, आपको बताना है कि कौन सा गिलास पहले भरेगा।

Credit: TNN

10 सेकंड में दें जवाब

चित्र में दिख रहे चारों गिलास को एक पाइप के जरिये भरने की कोशिश हो रही है, दम है तो 10 सेकंड में बताएं कि किस पाइप से या कौन सा गिलास पहले भरेगा।

Credit: TNN

जो दिख रहा वो आंसर नहीं

दावे से कह सकते हैं पहली बार में जो आंसर दिख रहा है, वो गलत है इसलिए ध्यान से देखने की जरूरत है।

Credit: TNN

वायरल गेम

इंटरनेट पर इस तरह​ के दिमागी खेल को खूब पसंद किया जाता है, लोग इन्हें सॉल्व करने की भरपूर कोशिश करते हैं, इससे उनका माइंड भी सही जगह व्यस्त रहता है।

Credit: TNN

दिमागी खेल को करें सॉल्व

अगर आपने चुटकियों में सॉल्व कर दिया तो वाकई आप दिमाग के धनी हैं, ध्यान रहे इस तरह के दिमागी खेल के लिए समय बहुत महत्वपूर्ण रहता है।

Credit: TNN

ज्यादा समय नहीं लेना है

ज्यादा समय लेकर तो कोई भी आंसर तक पहुंच सकता है, ऐसे में जितनी जल्दी आप अपना आंसर तैयार कर लेंगे उतना तेज कहलाएंगे आप।

Credit: TNN

कहां मिलेगा आंसर

आखिरी पेज पर मौजूद आंसर को देखने की कोशिश न करें, यदि आंसर में कंफ्यूजन लगे तो पेज को होल्ड करके आसपास किसी से पूछ कर देखें, शायद वहां से आपकी मदद हो पाए।

Credit: TNN

आईक्यू को बढ़ाने में मददगार

आपको गिलास का नंबर बताना है, जिसमें दूध पहले भरने की संभावना है। बता दें, यह आईक्यू को बढ़ाने में मददगार होते हैं, और शॉर्प मेमोरी के लिए एक अच्छी प्रैक्टिस होती है।

Credit: TNN

गिलास नंबर 2

जवाब है गिलास नंबर 2, ब्रेन गेम प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के साथ स्ट्रेस को भी करने में मददगार साबित हो सकता है।

Credit: TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जेट और प्लेन में क्या अंतर होता है, बता दिया तो कहलाएंगे टॉपर

ऐसी और स्टोरीज देखें