मां स्कूल टीचर और बेटी बनी IPS, आरोपी को दबोचने सऊदी पहुंची तो मिला लेडी सिंघम का टैग

कुलदीप राघव

Jul 14, 2023

आईपीएस मेरिन जोसेफ की कहानी

लेडी सिंघम के नाम से मशहूर केरल कैडर की आईपीएस मेरिन जोसेफ ने बचपन में सिविल सेवा में जाने का सपना देखा था।

Credit: Instagram

यूपीएससी में रैंक

मेरिन ने यूपीएससी परीक्षा के अपने पहले ही प्रयास में 188वीं रैंक हासिल की थी। उस समय उनकी उम्र 25 वर्ष थी!

Credit: Instagram

एर्नाकुलम में हुआ जन्म

मेरिन जोसेफ का जन्म केरल के एर्नाकुलम में 20 अप्रैल 1990 को हुआ था। इसके कुछ समय बाद उनके माता पिता दिल्ली आ गए ।

Credit: Instagram

ऐसा है परिवार

मेरिन जोसेफ के पिता कृषि मंत्रालय में प्रिंसिपल एडवाइजर रहे और उनकी मां इकोनॉमिक्स की टीचर हैं।

Credit: Instagram

मेरिन जोसेफ एजुकेशन

मेरिन ने कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल, नई दिल्ली से स्कूलिंग की और दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन्स कॉलेज से B.A (ऑनर्स) की डिग्री ली।

Credit: Instagram

2015 में की शादी

कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात क्रिस से हुई थी। दोस्ती प्यार में बदली तो 2015 में दोनों ने शादी कर ली थी।

Credit: Instagram

यहां से ली कोचिंग

मेरिन जोसेफ ने दिल्ली के मुखर्जी नगर से यूपीएससी परीक्षा की कोचिंग ली थी। वे केरल कैडर की सबसे कम उम्र की IPS अधिकारी हैं।

Credit: Instagram

इस केस को किया सॉल्व

एक केस में 2 साल की बच्ची से रेप का एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। वह आरोपी सऊदी अरब भाग गया था।

Credit: Instagram

सऊदी में दबोचा आरोपी

मेरिन जोसेफ बच्ची से रेप के आरोपी को सऊदी अरब के रियाद से पकड़कर लाई थीं। इसके बाद उनकी काफी चर्चा हुई थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लड़के ही क्यों गंजे होते हैं लड़कियां क्यूं नहीं..UPSC इंटरव्यू में फंसा अटपटा सवाल

ऐसी और स्टोरीज देखें