IPS ईशा पंत की कहानी, जिन पर बनी प्रियंका चोपड़ा की जय गंगाजल फिल्म
Medha Chawla
लाखों उम्मीदवार कर रहे तैयारी
भारत की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा, यूपीएसवी मई 2023 के लिए निर्धारित है और इसके लिए यूपीएससी के लाखों उम्मीदवार तैयारी कर रहे हैं।
Credit: Instagram
आईपीएस ईशा पंत की कहानी
इस बीच कई आईएएस और आईपीएस की सफलता की कहानियां उम्मीदवारों को प्रेरित कर सकती हैं, इसी कड़ी में आज जानते हैं आईपीएस ईशा पंत की कहानी।
Credit: Instagram
असाधारण अधिकारी की पहचान
ईशा पंत एक मध्य प्रदेश बेस्ड आईपीएस अधिकारी, जिन्होंने न केवल परीक्षा पास की बल्कि असाधारण अधिकारी के रूप में अपनी पहचान भी बनाई।
Credit: Instagram
जय गंगाजल फिल्म का किरदार
यहां तक की प्रकाश झा की जय गंगाजल (2016) फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के किरदार आभा माथुर के पीछे की प्रेरणा भी असल में आईपीएस ईशा पंत ही हैं।
Credit: Instagram
पुलिस सेवा में शुरुआत
भोपाल की मूल निवासी ईशा पंत ने 2011 में भारतीय पुलिस के लिए सेवा देना शुरू किया था।
Credit: Instagram
ग्रेजुएशन और यूपीएससी परीक्षा रैंक
ईशा हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) से ग्रेजुएट हैं और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में एआईआर-191 हासिल कर चुकी हैं।
Credit: Instagram
उत्कृष्ट सेवा के लिए पुरस्कार
साल 2012 में प्रोबेशन के दौरान शानदार काम के लिए उन्हें भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में सर्वश्रेष्ठ समग्र परिवीक्षाधीन (बेस्ट ओवरऑल प्रोबेशनर) का पुरस्कार भी मिला था।
Credit: Instagram
अधिकारियों वाला परिवार
IPS ईशा अपने परिवार में टॉप अधिकारियों की पृष्ठभूमि से आती हैं। चार भाई-बहनों में सबसे बड़े एक IFS अधिकारी है और एक भाई भारतीय वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर है। वह परिवार की सबसे छोटी बेटी है।
Credit: Instagram
ऐसे तैयार हुआ जय गंगाजल में प्रियंका का किरदार
फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने अपनी फिल्म के लिए आईपीएस ईशा के साथ समय बिताया था और आभा माथुर के किरदार के लिए अपने फोन पर उनकी दैनिक गतिविधियों की वीडियो रिकॉर्डिंग की थी।
Credit: Instagram
खुद पर फिल्म बनने पर क्या बोलीं ईशा?
आईपीएस ईशा पंत पहली बार अपने जीवन पर फिल्म बनने के सुझाव को सुनकर चौंक गई थीं। हालांकि उनके लिए भी अपनी जिंदगी पर फिल्म बनना बड़े सम्मान की बात थी।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: UP Board Result 2023: कब आएगा 10वीं व 12वीं रिजल्ट? जानें यहां