मोमबत्ती से पढ़कर पहुंची OXFORD, ठुकराया विदेश में नौकरी का ऑफर - बन गई आईपीएस

Aditya Singh

Jan 15, 2024

आईपीएस इल्मा अफराज

कड़ी मेहनत व संघर्ष से व्यक्ति बड़े से बड़े मुकाम को हासिल कर सकता है..ये लाइन आईपीएस इल्मा अफराज पर सटीक बैठती है।

Credit: Instagrm/Twitter

2017 बैच की आईपीएस

इल्मा अफराज साल 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं।

Credit: Instagrm/Twitter

आसान नहीं रहा सफर

हालांकि आईपीएस के पद पर पहुंचना इल्मा के लिए आसान हीं था।

Credit: Instagrm/Twitter

बचपन में पिता को खो दिया

बचपन में पिता को खोने के बाद उन्होंने काफी परेशानियों का सामना किया लेकिन हार नहीं मानी।

Credit: Instagrm/Twitter

मुरादाबाद से ताल्लुक

इल्मा यूपी के मुरादाबाद के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखती हैं।

Credit: Instagrm/Twitter

डीयू के इस कॉलेज से किया ग्रेजुएशन

इल्मा ने दिल्ली विश्वविद्याय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है।

Credit: Instagrm/Twitter

ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई

ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने ऑक्फोर्ड विश्वविद्यालय से पढ़ाई की।

Credit: Instagrm/Twitter

सफलता का मां को दिया श्रेय

एक इंटरव्यू के दौरान इल्मा यह बताते हुए काफी भावुक हो गई थी कि उन्हें पढ़ाने के लिए उनकी मां ने समाज में काफी कुछ सुना।

Credit: Instagrm/Twitter

मोमबत्ती से की पढ़ाई

इल्मा ने बताया कि घर में लाइट ना होने की वजह उनकी अम्मी उन्हें मोमबत्ती में पढ़ाती थी।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारतीय सेना में मेजर की शानदार होती है सैलरी, जानें कौन सी देनी होती है परीक्षा

ऐसी और स्टोरीज देखें