दबंगों ने ली पिता की जान, कातिलों को सजा दिलाने बेटा बना IPS, जानें कौन हैं बजरंग प्रसाद

कुलदीप राघव

Jul 7, 2023

कौन हैं बजरंग प्रसाद

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रहने वाले बजरंग प्रसाद पिता का सपना पूरा करने के लिए यूपीएससी की तैयारी में जुटे थे लेकिन जमीन के विवाद में उनके पिता की हत्या हो गई।

Credit: Instagram

IAS Veer Pratap Story

पिता चाहते थे बेटा बने अधिकारी

बजरंग प्रसाद के पिता ने सपना देखा था कि बेटा अधिकारी बने।

Credit: Instagram

यूपीएससी में सफलता

इसके बाद उन्होंने पिता के कातिल दबंगों से बदला लेने के लिए यूपीएससी परीक्षा पास करने की ठानी और आईपीएस बनकर दम लिया।

Credit: Instagram

पिता की हत्या ने हिला दिया

बजरंग प्रसाद साल 2019 में आईएएस बनने का ख्वाब लेकर दिल्ली तैयारी करने आए थे लेकिन एक साल बाद ही उनके पिता की हत्या ने बजरंग को भीतर तक हिला दिया।

Credit: Instagram

UPSC 2022 में पाई 454वीं रैंक

हालांकि परिवार ने उन्हें पिता के सपने का वास्ता दिया तो वह तैयारी में जुटे रहे। बजरंग प्रसाद ने कड़ी महंत के बाद यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 454वीं रैंक हासिल की है।

Credit: Instagram

ऐसा है परिवार

वह बस्ती जिले के धोबहट गांव के रहने वाले है। बजरंग प्रसाद के पिता किसान थे और मां धोबहट ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान हैं। बजरंग प्रसाद की शुरुआती पढ़ाई बस्ती के बहादुरपुर से हुई है।

Credit: Instagram

10वीं-12वीं में किया टॉप

साल 2014 में लिटिल फ्लॉवर स्कूल से 10वीं और 2016 में उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी से 12वीं की। इन दोनों क्लास में वे जनपद टॉपर्स रहे।

Credit: Instagram

ग्रेजुएशन में किया टॉप

उन्होंने प्रयागराज विश्वविद्यालय से मैथ्स से एमएससी की, इसमें भी टॉप किया। इसके बाद वह दिल्ली आ गए और यूपीएससी की तैयारी करने लगे।

Credit: Instagram

23 की उम्र में आईपीएस

बजरंग ने विकास दिव्यकीर्ति की दृष्ट‍ि कोचिंग में कोचिंग की थी। जिस वक्त वह आईपीएस बने, उनकी उम्र 23 साल थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 50 रुपये में ट्यूशन पढ़ाने वाला बना 10 हजार करोड़ की कंपनी का मालिक, कौन है Physics Wallah

ऐसी और स्टोरीज देखें