इंटरव्यू में फसा पेंच जब पूछा ऐसा कौन सा फल है जिसमें बीज और छिलका दोनों नहीं होते

नीलाक्ष सिंह

Mar 21, 2024

इंटरव्यू का सवाल

ऐसा ही एक सवाल Interview में पूछ लिया गया कि ऐसा कौन सा फल है जिसमें बीज और छिलका दोनो नहीं होते हैं।

Credit: canva

बिहार बोर्ड 2024 रिजल्ट कब आएगा

पता चल जाएगा IQ

इस सवाल का जवाब क्या आपको आता है? कम लोग ही इसका जवाब कमेंट कर पा रहे हैं। अगर आपको आता है तो आपका आईक्यू वाकई तेज है।

Credit: canva

​बहुत चाव से खाया जाता है य​ह फल

यह कोई नया या दुर्लभ फल नहीं है, बल्कि ऐसा फल है जिसे बहुत चाव से खाया जाता है, इसमें न छिलका छीलना है न बीज निकालना होता है।

Credit: canva

न बीज निगलने का डर, न छीलने की परेशानी

इस फल की यही खासियत इसे लोगों का पसंदीदा फल बनाती है। न बीज निगलने का डर, न छीलने की परेशानी, बस स्वाद लेके खाना है। चलिए जवाब देखते हैं।

Credit: canva

जवाब

वो फल शहतूत (Mulberry) है।

Credit: canva

शहतूत की खासियत

शहतूत में आयरन, विटामिन सी और कंपाउंड यानी यौगिक भी होते हैं। — healthline.com

Credit: canva

बड़ी बीमारियों के खतरे को करता है कम

शहतूत को खाने से कोलेस्ट्रॉल, ब्लड शुगर और कैंसर के खतरे को कम करने में मदद मिल सकती है। — healthline.com

Credit: canva

चाइनीज हर्बल मेडिकल में आता है काम

इनका उपयोग चाइनीज हर्बल मेडिकल में विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए किया गया है, लेकिन इसका प्रमाण सीमित है। — healthline.com

Credit: canva

ताजा शहतूत में 88% पानी

ताजा शहतूत में 88% पानी होता है और प्रति कप (140 ग्राम) केवल 60 कैलोरी होती है — healthline.com

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: महज 12वीं पास हैं प्रियंका चोपड़ा, बीच में छोड़नी पड़ी कॉलेज की पढ़ाई

ऐसी और स्टोरीज देखें