Mar 21, 2024
ऐसा ही एक सवाल Interview में पूछ लिया गया कि ऐसा कौन सा फल है जिसमें बीज और छिलका दोनो नहीं होते हैं।
Credit: canva
इस सवाल का जवाब क्या आपको आता है? कम लोग ही इसका जवाब कमेंट कर पा रहे हैं। अगर आपको आता है तो आपका आईक्यू वाकई तेज है।
Credit: canva
यह कोई नया या दुर्लभ फल नहीं है, बल्कि ऐसा फल है जिसे बहुत चाव से खाया जाता है, इसमें न छिलका छीलना है न बीज निकालना होता है।
Credit: canva
इस फल की यही खासियत इसे लोगों का पसंदीदा फल बनाती है। न बीज निगलने का डर, न छीलने की परेशानी, बस स्वाद लेके खाना है। चलिए जवाब देखते हैं।
Credit: canva
वो फल शहतूत (Mulberry) है।
Credit: canva
शहतूत में आयरन, विटामिन सी और कंपाउंड यानी यौगिक भी होते हैं। — healthline.com
Credit: canva
शहतूत को खाने से कोलेस्ट्रॉल, ब्लड शुगर और कैंसर के खतरे को कम करने में मदद मिल सकती है। — healthline.com
Credit: canva
इनका उपयोग चाइनीज हर्बल मेडिकल में विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए किया गया है, लेकिन इसका प्रमाण सीमित है। — healthline.com
Credit: canva
ताजा शहतूत में 88% पानी होता है और प्रति कप (140 ग्राम) केवल 60 कैलोरी होती है — healthline.com
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स