Interview का सवाल, वो जगह जहां Yesterday से पहले आता है Today

नीलाक्ष सिंह

Feb 21, 2024

देखें कितना तेज है आपका दिमाग

सवाल है ऐसी कौन सी जगह है जहां Yesterday से पहले Today आता है।

Credit: canva

Board Exam Easy Tips

सिर घुमाने वाला सवाल

सिर घुमाने वाले इस सवाल में लोग दिमाग लगा लगा कर थक गए लेकिन जवाब नहीं मिला।

Credit: canva

Today के बाद Yesterday कैसे

आप इतना तो जानते ही हैं कि Yesterday के बाद ही Today आ सकता है, तो फिर सवाल में ऐसा क्यों पूछा गया है कि कहां Today पहले आता है।

Credit: canva

इंटरव्यू में क्या होता है चेक

आप सोच रहे होंगे क्या मुमकिन है, या फिर यह टाइम पास का सवाल है, लेकिन वास्तव में इंटरव्यू में आपके ज्ञान से ज्यादा आपका आईक्यू चेक किया जाता है।

Credit: canva

इंटरव्यू टिप्स

इंटरव्यू में आपके सोचने समझने व उत्तर देने की योग्यता को परखा जाता है, इसलिए समय लीजिए लेकिन जवाब दीजिए।

Credit: canva

पूरी ​दुनिया जानती है जवाब

बता दें, ऐसी एक जगह है जहां वाकई Yesterday से पहले Today आता है, और इस जगह के बारे में पूरी दुनिया जानती है।

Credit: canva

कहां मिलेगा जवाब

जवाब आखिरी पेज पर है, लेकिन उस तक पहुंचने से पहले कोशिश करिये कि आसपास किसी से पूछकर देखिए क्या वो आंसर कर सकते हैं।

Credit: canva

फॉरवर्ड करें

अगर किसी को जवाब नहीं पता तो अब वक्त है कि आप इसका जवाब और अपना आईक्यू जानिये, और इसे फॉरवर्ड करना न भूलिए।

Credit: canva

जवाब

डिक्शनरी

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: डॉ. विकास दिव्यकीर्ति सोने से पहले जरूर करते हैं यह काम

ऐसी और स्टोरीज देखें