Jan 8, 2024
एक बार इंटरव्यू में सिर्फ कैंडिडेट का IQ चेक करने के लिए यह सवाल पूछ लिया गया।
Credit: canva
पहले तो उस कैंडिडेट को लगा ऐसा कोई सवाल नहीं हो सकता है।
Credit: canva
लेकिन वो जानता था कि यदि उससे यह सवाल पूछा गया है, तो इसका जरूर कुछ आंसर होगा।
Credit: canva
अगर आपसे कोई यह सवाल पूछ ले, तो आप क्या करेंगे? चलिए इसका आंसर जानते हैं।
Credit: canva
पहले बता दें, सिर्फ इंटरव्यू ही नहीं बल्कि आमतौर पर भी कोई किसी से ऐसे सवाल पूछ सकता है।
Credit: canva
ऐसे सवालों का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि यह देखना भी होता है कि आपकी सोचने की क्षमता कैसी है।
Credit: canva
चलिए अब आप भी अपना दिमाग चेक करिये, ऐसा क्या है जिसका नाम लेने से वह टूट जाता है।
Credit: canva
इंटरव्यू में यह सवाल सुनने के बाद उस कैंडिडेट को लगा अब अगर जवाब नहीं दिया तो समय खराब होगा, ऐसे में 'सॉरी' कह देना उचित होगा।
Credit: canva
जैसे ही उसने 'सारी' कहा, साक्षात्कर्ता ने कहा इसका जवाब 'मौन या चुप्पी' है, जैसे ही आप कुछ बोलेंगे मौन टूट जाएगा।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स