Interview में फसा सवाल, किस चीज का नाम लेते ही टूट जाता है

Neelaksh Singh

Jan 8, 2024

इंटरव्यू का सवाल

एक बार इंटरव्यू में सिर्फ कैंडिडेट का IQ चेक करने के लिए यह सवाल पूछ लिया गया।

Credit: canva

क्या इसका आंसर है?

पहले तो उस कैंडिडेट को लगा ऐसा कोई सवाल नहीं हो सकता है।

Credit: canva

सोचने से आएगा जवाब

लेकिन वो जानता था कि यदि उससे यह सवाल पूछा गया है, तो इसका जरूर कुछ आंसर होगा।

Credit: canva

आपका कितना है IQ

अगर आपसे कोई यह सवाल पूछ ले, तो आप क्या करेंगे? चलिए इसका आंसर जानते हैं।

Credit: canva

आप भी पूछे ऐसे इंट्रेस्टिंग सवाल

पहले बता दें, सिर्फ इंटरव्यू ही नहीं बल्कि आमतौर पर भी कोई ​किसी से ऐसे सवाल पूछ सकता है।

Credit: canva

सोचने की क्षमता करें डेवलप

ऐसे सवालों का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि यह देखना भी होता है कि आपकी सोचने की क्षमता कैसी है।

Credit: canva

आखिर में है आंसर

चलिए अब आप भी अपना दिमाग चेक करिये, ऐसा ​क्या है जिसका नाम लेने से वह टूट जाता है।

Credit: canva

कैंडिडेट ने कहा सॉरी

इंटरव्यू में यह सवाल सुनने के बाद उस कैंडिडेट को लगा अब अगर जवाब नहीं दिया तो समय खराब होगा, ऐसे में 'सॉरी' कह देना उचित होगा।

Credit: canva

यह था जवाब

जैसे ही उसने 'सारी' कहा, साक्षात्कर्ता ने कहा इसका जवाब 'मौन या चुप्पी' है, जैसे ही आप कुछ बोलेंगे मौन टूट जाएगा।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वो कौन सा शब्द है जिसमें फूल, मिठाई व फल तीनों आते हैं

ऐसी और स्टोरीज देखें