May 1, 2024
सवाल था - आपके पास 5 लीटर और 3 लीटर का डिब्बा है, अब आपको एक लीटर पानी नापना है, तो कैसे करेंगे?
Credit: canva
क्या आपको आता है इस सवाल का जवाब? अगर नहीं तो आखिरी पेज पर आंसर देखने से पहले एक बार सोच कर देखिए, और जानिये आपका दिमाग कितना तेज है।
Credit: canva
बड़े बड़े धुरंधर भी इस सवाल का जवाब देने में समय लगा रहे हैं, या फिर लोग आंसर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। बताइए क्या आपको आता है आंसर?
Credit: canva
हिंट के तौर पर इतना ही बताया जा सकता है, दोनों डिब्बों से पानी को एक दूसरे में डालना है। अब यहां से आप सोचिए कि किस डिब्बे से पानी इधर उधर करना सही रहेगा।
Credit: canva
इंटरव्यू में दिमाग को चुनौती देने के लिए एक से बढ़कर एक सवाल सामने आते रहते हैं, लेकिन वाकई किसी ब्रेन गेम की तरह है।
Credit: canva
सबसे पहले 3 लीटर वाले डिब्बे को पूरा भर लेंगे, अब उसे 5 लीटर वाले डिब्बे में पूरा पलट देंगे। यानी 5 लीटर वाले डिब्बे में अभी दो लीटर की जगह है।
Credit: canva
अब दोबारा से 3 लीटर वाले डिब्बे को भरेंगे, और 5 लीटर वाले डिब्बे में पलट देंगे, तो इस तरह 3 लीटर वाले डिब्बे में 1 लीटर पानी बचा होगा।
Credit: canva
इस तरह के सवालों को सॉल्व करने की कोशिश से दिमाग सक्रिय रहता है, और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स को बढ़ावा मिलता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स