5 लीटर और 3 लीटर के डिब्बे से 1 लीटर पानी कैसे नापेंगे

Neelaksh Singh

May 1, 2024

क्या था इंट्रेस्टिंग सवाल

सवाल था - आपके पास 5 लीटर और 3 लीटर का डिब्बा है, अब आपको एक लीटर पानी नापना है, तो कैसे करेंगे?

Credit: canva

केवीएस में RTE के तहत कैसे मिलता है एडमिशन

बिना आंसर देखें दे जवाब

क्या आपको आता है इस सवाल का जवाब? अगर नहीं तो आखिरी पेज पर आंसर देखने से पहले एक बार सोच कर ​देखिए, और जानिये आपका दिमाग कितना तेज है।

Credit: canva

धुरंधर को भी लग रहा समय

बड़े बड़े धुरंधर भी इस सवाल का जवाब देने में समय लगा रहे हैं, या फिर लोग आंसर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। बताइए क्या आपको आता है आंसर?

Credit: canva

हिंट

हिंट के तौर पर इतना ही बताया जा सकता है, दोनों डिब्बों से पानी को एक दूसरे में डालना है। अब यहां से आप सोचिए कि किस डिब्बे से पानी इधर उधर करना सही रहेगा।

Credit: canva

दिमाग वालों के लिए सवाल

इंटरव्यू में दिमाग को चुनौती देने के लिए एक से बढ़कर एक सवाल सामने आते रहते हैं, लेकिन वाकई किसी ब्रेन गेम की तरह है।

Credit: canva

आंसर

सबसे पहले 3 लीटर वाले डिब्बे को पूरा भर लेंगे, अब उसे 5 लीटर वाले डिब्बे में पूरा पलट देंगे। यानी 5 लीटर वाले डिब्बे में अभी दो लीटर की जगह है।

Credit: canva

ऐसे नापेंगे एक लीटर पानी

अब दोबारा से 3 लीटर वाले डिब्बे को भरेंगे, और 5 लीटर वाले डिब्बे में पलट देंगे, तो इस तरह 3 लीटर वाले डिब्बे में 1 लीटर पानी बचा होगा।

Credit: canva

प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स में करता है इजाफा

इस तरह के सवालों को सॉल्व करने की कोशिश से दिमाग सक्रिय रहता है, और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स को बढ़ावा मिलता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: SDM कौन होता है, कैसे बना जाता है, जानें कितनी मिलती है सैलरी

ऐसी और स्टोरीज देखें