दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी, जहां पढ़ते हैं 40 लाख से ज्यादा छात्र

कुलदीप राघव

Apr 21, 2023

दुनिया की बड़ी यूनिवर्सिटी

दुनिया की बड़ी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में कुल 84 यूनिवर्सिटी हैं, इसमें भारत की IGNOU (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) के अलावा कई और भारतीय विश्वविद्यालय भी हैं।

Credit: BCCL/Istock

छात्रों की संख्या बनी आधार

यहां एनरोल स्टूडेंट्स की संख्या के आधार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानि IGNOU को दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला है। ​

Credit: BCCL/Istock

इतने हैं छात्र

यहां पढ़ने वाले छात्रों की संख्या www.umultirank.org ने 3.5 million तथा इग्नू के विकीपिडिया पेज पर 4 मिलियन से ज्यादा बताई गई है।

Credit: BCCL/Istock

फैला है नेटवर्क

इग्नु 226 सब्जेक्ट्स और 21 फैकल्टी प्रदान करता है। इसके कुल 21 स्कूल हैं, वहीं 56 रीजनल सेंटर्स और 184 स्टडी सेंटर्स हैं।

Credit: BCCL/Istock

1985 में की गई स्थापना

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना अधिनियम 1985 पारित करने के बाद, साल 1985 में की गई।

Credit: BCCL/Istock

ऐसे हुई शुरुआत

इस विश्वविद्यालय का शुभारंभ वर्ष 1987 में दो शैक्षिक कार्यक्रमों - प्रबंधन में डिप्लोमा और दूर शिक्षा में डिप्लोमा से हुआ और कुल 4,528 विद्यार्थियों से हुआ।

Credit: BCCL/Istock

दूरस्थ शिक्षा का केंद्र

दूर शिक्षा के क्षेत्र में यह विश्वविद्यालय अग्रणी है और कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग द्वारा दूर शिक्षा में सर्वोत्तम केंद्र का सम्मान प्राप्त कर चुका है।

Credit: BCCL/Istock

देश के बाहर भी छात्र

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपने देश के अतिरिक्त राष्ट्रीय सीमाओं को लांघते हुए कई विकासशील देशों में सेवा दे रहा है।

Credit: BCCL/Istock

338 कोर्स संचालित

इस समय वि‍श्‍ववि‍द्यालय में 338 अध्‍ययन‑कार्यक्रम है जो 3,500 पाठ्यक्रम के माध्‍यम से उपलब्‍ध हैं।

Credit: BCCL/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​इस ट्रिक से Anurag Sangwan ने ​किया UPSC एनडीए एनए परीक्षा को टॉप​

ऐसी और स्टोरीज देखें