Sep 7, 2023
देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा क्रैक करना सबके बस की बात नहीं।
Credit: Istock/Facebook
आईआईटी क्रैक करने में 12वीं की बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स के भी पसीने छूट जाते हैं।
Credit: Istock/Facebook
लेकिन महज 12 साल की उम्र में IIT प्रवेश परीक्षा पास करके सत्यम देशभर में चर्चा का विषय बन गए थे।
Credit: Istock/Facebook
सत्यम का जन्म 20 जुलाई 1999 को हुआ था। सत्यम जब 6 साल के थे तो वह पिता के साथ पटना आ गए। फिर उनके अंकल राम पुकार सिंह उन्हें पटना से कोटा ले आए। जहां उनकी स्कूली शिक्षा पूरी हुई।
Credit: Istock/Facebook
बिहार के भोजपुर जिले के सत्यम कुमार ने 2012 में IIT-JEE में 8,137वीं रैंक प्राप्त करके, सबसे कम उम्र में JEE क्रैक करने का रिकॉर्ड बनाया था।
Credit: Istock/Facebook
2013 में सत्यम ने फिर से JEE की परीक्षा दी, और इस बार वह आल इंडिया में 679 वीं रैंक लेकर आए।
Credit: Istock/Facebook
सत्यम ने 2013 में आईआईटी कानपुर में एडमिशन लिया। यहां से उन्होंने इलेक्ट्रिकल ब्रांच में बीटेक और एमटेक की डिग्री प्राप्त की है।
Credit: Istock/Facebook
सत्यम का चयन फ्रांस के समर रिसर्च इन्टर्न में ‘ब्रेन कम्प्यूटर इन्टरफेसेज’ पर शोध के लिए हुआ था। फ्रांस के चारपक छात्रवृत्ति और भारत सरकार में ‘ए सर्विस ऑफ दी एम्बेसी’ के संयुक्त तत्वावधान में ‘टू प्रमोट हायर एजुकेशन इन फ्रांस’ के लिए भी सत्यम का चयन हुआ।
Credit: Istock/Facebook
सत्यम ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्सास, ऑस्टिन से पीएचडी की है। अभी वह एप्पल में मशीन लर्निंग इंटर्न के तौर पर काम कर रहे हैं।
Credit: Istock/Facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स