Oct 24, 2024
बात हो रही है राजस्थान के जैसलमेर की, जहां की तपती गर्मी में एक अनोखे डिजाइन का स्कूल चलता है।
Credit: TNN
इस स्कूल का नाम है राजकुमारी रतनावती गर्ल्स स्कूल
Credit: TNN
इस स्कूल बिल्डिंग के ठंडा रहने का कारण है इसकी यूनीक डिजाइन व आर्किटेक्चर।
Credit: TNN
राजकुमारी रतनावती गर्ल्स स्कूल को ओवल शेप में बनाया गया है।
Credit: TNN
ओवल शेप में साइंटिफिक तरीके से एअर वेटिलेशन बहुत होता है।
Credit: TNN
इसके अलावा बिल्डिंग की दीवारों पर छोटी छोटी बहुत सारी खिड़कियां हैं, जो बाहर से आनी वाली रेत को रोकती है और अंदर आने के बाद हवा को ठंडा करती है।
Credit: TNN
यहां की छत की हाइट को बहुत ज्यादा रखा गया है, बता दें छत जितनी ऊंची होगी, कमरा उतना ठंडा रहेगा।
Credit: TNN
इसके अलावा बिल्डिंग में लाइम प्लास्टर और जमी पर सेरेमिक टाइल्स लगी है, जिस पर सूरज की रोशनी नहीं रिफ्लेक्ट होकर वापस चली जाती है।
Credit: TNN
इस पूरे भवन को पीले बलुआ पत्थर से बनाया गया है, जो कि दिन में गर्मी को रोकता है।
Credit: TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स