Jul 21, 2023
देश में हर युवा कभी न कभी सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की चाहत जरूर रखता है, क्योंकि सरकारी जॉब पाने के बाद करियर लगभग सेट हो जाता है।
Credit: canva
सरकारी नौकरी के पीछे भागने का एक अन्य कारण भी है, अच्छे पैसे के साथ अन्य सुविधाओं का होना। आइये जानते हैं ऐसी सरकारी नौकरी के बारे में जहां ज्यादा सैलरी व सुविधाएं हैं।
Credit: canva
अच्छी सैलरी वाली गवर्नमेंट जॉब्स के लिए भारत में टॉप पर सिविल सेवाएं हैं। इसके अलावा, डिफेंस, ISRO या DRDO में साइंटिस्ट, RBI या एसबीआई जैसे टॉप बैंकों में नौकरी भी है।
Credit: canva
यूपीएससी के जरिये IFS, IAS और IPS के पद पद सेलेक्शन होता है, इनके पास पावर और पैसा दोनों होता है, इन्हें सातवें वेतन आयोग के तहत 56,100 से 2,25,000 रुपये तक दिए जाते हैं।
Credit: canva
भारतीय सेना में जाना सबसे बड़े सपने जैसा है, आप नौसेना, वायु सेना या थल सेना में भी जा सकते हैं, जिसके लिए NDA, CDS, AFCAT परीक्षा देनी होती है।
Credit: canva
रिसर्च और डेवलपमेंट में रुचि रखने वाले के लिए ISRO और DRDO बेस्ट प्लेस हैं। इन्हें बेहतरीन HRA के साथ लाखों में सैलरी मिलती है।
Credit: canva
भारत में बैंकों में नियुक्ति मुख्य रूप से आईबीपीएस, एसबीआई व आरबीआई परीक्षा के माध्यम से होती है, इस सेक्टर में निर्धारित समय में ही काम करना होता है।
Credit: canva
असिस्टेंट प्राफेसर बनने के लिए आपको यूजीसी नेट परीक्षा पास करनी होती है, इसके बाद आप पीएचडी के लिए योग्य हो जाते हैं और फिर मोटी कमाई से करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
Credit: canva
जीएटीई परीक्षा के माध्यम से PSU की नौकरियां मिलती हैं, यहां 9 से 5 काम हैं, दबाव कम है जबकि पेंशन के साथ समाज में प्रतिष्ठा मिलती है। यही नहीं प्रमोशन के भी अपार मौके रहते हैं।
Credit: canva
भारत का सबसे बड़ा सेक्टर है रेलवे। यहां लाखों नौकरियां निकलती हैं, करोड़ो आवेदन आते हैं, लेकिन जिसका सेलेक्शन हो गया, वो पैसा और सम्मान दोनों पाता है।
Credit: canva
Thanks For Reading!
Find out More