​देश की पहली Open University, छात्रों के लिए कहलाती है वरदान​

नीलाक्ष सिंह

Oct 18, 2023

​ओपन यूनिवर्सिटी सबसे बड़ी सुविधा​

जिन क्षेत्रों में शिक्षा सुविधाओं की कमी होती है, वहां के छात्रों के लिए ओपन यूनिवर्सिटी सबसे बड़ी सुविधा है।

Credit: canva

​केंद्रीय और राज्य स्तर पर है यह यूनिवर्सिटी​

भारत में, वर्तमान में ओपन सिस्टम आफ एजुकेशन को दो भागों में बाटा गया है, केंद्रीय और राज्य स्तर।

Credit: canva

​उदाहरण से समझें​

उदाहरण के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) जो केंद्रीय श्रेणी में आता है और नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी जो स्टेट कैटेगरी में आती है।

Credit: canva

​ओपन यूनिवर्सिटी एक वरदान​

सरल तरीके से बताएं तो जो छात्र रेगुलर कॉलेज में दाखिला नहीं लेते हैं, वे ओपन यूनिवर्सिटी के माध्यम से अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं।

Credit: canva

​क्या होती है Open University​

ओपन यूनिवर्सिटी आपको डिस्टेंस लर्निंग की सुविधा देती है। इसमें छात्र किसी भी जगह पर रहते हुए शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

Credit: canva

​Open University के फायदे​

ओपन यूनिवर्सिटी में रोजाना क्लास नहीं लेनी होती है जबकि साप्ताहिक क्लास लेने की जरूरत होती है, इस दौरान पढ़ाई में भी कोई अंतर नहीं होता है।

Credit: canva

​देश की पहली Open University​

आइये अब जानें भारत की पहली ओपन यूनिवर्सिटी कौन सी थी?

Credit: canva

​भारत की पहली ओपन यूनिवर्सिटी​

भारत की पहली ओपन यूनिवर्सिटी डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी है, जो कि आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में है।

Credit: canva

​पहली ओपन यूनिवर्सिटी के बारे में​

इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1982 में की गई थी। यहां यूजी में 6, पीजी में 21, एमफिल में 16, पीएचडी में 16 व कई डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​Math, Maths और Mathematics के बीच का अंतर

ऐसी और स्टोरीज देखें