देश के 8 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन, नाम बताने में IAS भी हो जाते हैं फेल

कुलदीप राघव

Jul 19, 2023

विशाल रेल नेटवर्क

भारतीय रेल नेटवर्क दुनिया के सबसे विशाल रेल नेटवर्क में शामिल है। आज हम आपको देश के 8 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे, जहां प्लेटफॉर्म की संख्या दो दर्जन है।

Credit: twitter-com/IndiaTales7

Latest Sarkari Naukri

हावड़ा रेलवे स्टेशन

हावड़ा रेलवे स्टेशन देश का सबसे बड़ा स्टेशन है, जहां प्लेटफॉर्म की संख्या 23 है।

Credit: twitter-com/IndiaTales7

सियालदह

कोलकाता का सियालदह रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म के मामले में दूसरा सबसे बड़ा स्टेशन है। यहां प्लेटफॉर्म की संख्या 21 है।

Credit: twitter-com/IndiaTales7

छत्रपति शिवाजी

मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस 18 प्लेटफॉर्म के साथ देश की तीसरा सबसे बड़ा स्टेशन है।

Credit: twitter-com/IndiaTales7

चेन्नई रेलवे स्टेशन

चेन्नई रेलवे स्टेशन 17 प्लेटफॉर्म के साथ चौथा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है।

Credit: twitter-com/IndiaTales7

नई दिल्ली

16 प्लेटफॉर्म के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन देश का पांचवा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है।

Credit: twitter-com/IndiaTales7

दिल्ली जंक्शन

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन 16 प्लेटफॉर्म के साथ देश का छठे नंबर का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है।

Credit: twitter-com/IndiaTales7

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन

12 प्लेटफॉर्म के साथ अहमदाबाद रेलवे स्टेशन देश का सातवां सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है।

Credit: twitter-com/IndiaTales7

खड़गपुर रेलवे स्टेशन

खड़गपुर रेलवे स्टेशन 12 प्लेटफॉर्म के साथ देश का 8वां सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है।

Credit: twitter-com/IndiaTales7

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक स्टिक का है खेल, दिमाग है तो सॉल्व करें

ऐसी और स्टोरीज देखें