Aug 1, 2024

धोनी से प्रेरणा..रेलवे में TTE, इतने पढ़े हैं ओलंपिक मेडलिस्ट स्वप्निल कुसाले

Aditya Singh

पेरिस ओलंपिक 2024

पेरिस ओलंपिक 2024 में स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रच दिया है।

Credit: Istagram

तीसरा ब्रॉन्ज मेडल

स्वप्निल ने तीसरा ब्रॉन्ज मेडल भारत के नाम कर दिया है।

Credit: Istagram

मैराथन ऑफ शूटिंग

उन्होंने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में यह मेडल जीता है, जिसे मैराथन ऑफ शूटिंग कहा जाता है।

Credit: Istagram

सातवें शूटर

ओलंपिक इतिहास की बात करें तो स्वप्निल मेडल जीतने वाले सातवें भारतीय शूटर हैं।

Credit: Istagram

कितने पढ़े लिखे हैं स्वप्निल

इस बीच लोग स्वप्निल के एजुकेशन क्वालिफिकेशन को लेकर सर्च कर रहे हैं।

Credit: Istagram

ग्रेजुएट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्वप्निल ने ग्रेजुएशन किया है।

Credit: Istagram

यहां के रहने वाले

वह महाराष्ट्र के कोल्हापुर के पास कमलवाड़ी के रहने वाले हैं।

Credit: Istagram

टीटीई के तौर पर कार्यरत

वह साल 2015 से सेंट्रल रेलवे में टिकट कलेक्टर (TTE) के तौर पर कार्यरत हैं। एक इंटरव्यू के दौरान स्वप्निल ने बताया था कि वह एमएस धोनी को अपना आदर्श मानते हैं।

Credit: Istagram

पिता व भाई दोनों शिक्षक

बता दें स्वप्निल के पिता व भाई दोनों शिक्षक हैं और उनकी मां कंबलवाड़ी गांव की सरपंच हैं।

Credit: Istagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत का इकलौता जिला जो 4 राज्यों और 1 देश से घिरा है, अनोखा है नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें