Feb 05, 2025
इंडिया गेट देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर स्थित है।
Credit: Pixabay/Social Media
गेटवे ऑफ इंडिया मुंबई शहर में समंदर के किनारे पर स्थित है।
Credit: Pixabay/Social Media
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडिया गेट या गेटवे ऑफ इंडिया, किसकी हाइट है ज्यादा?
Credit: Pixabay/Social Media
सामान्य ज्ञान का ये सवाल प्रतियोगी परीक्षा में अक्सर पूछ लिया जाता है ।
Credit: Pixabay/Social Media
क्या आपको इस आसान से सवाल का जवाब मालू है।
Credit: Pixabay/Social Media
आपको बता दें कि नई दिल्ली के केंद्र में स्थित इंडिया गेट 42 मीटर ऊंचा है।
Credit: Pixabay/Social Media
इंडिया गेट की आधारशिला उनकी रॉयल हाइनेस, ड्यूक ऑफ कनॉट ने 1921 में रखी थी और इसे एडविन लुटियन ने डिजाइन किया था।
Credit: Pixabay/Social Media
मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया की ऊंचाई 26 मीटर (85 फ़ुट) है।
Credit: Pixabay/Social Media
इंडो-सरसेनिक शैली में निर्मित गेटवे ऑफ इंडिया की आधारशिला 31 मार्च 1911 को रखी गई थी। जॉर्ज विटेट के अंतिम डिजाइन को 1914 में मंजूरी दी गई और स्मारक का निर्माण 1924 में पूरा हुआ।
Credit: Pixabay/Social Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स