Aug 16, 2023
Credit: freepik
लोग अक्सर वॉट्सऐप पर चैट करते वक्त कई शॉर्टकट्स या एब्रेविएशन्स का इस्तेमाल करते हैं।
ऐसा ही एक एब्रेविएशन है LOL, जिसका इस्तेमाल तो सभी ने किया ही होगा।
इस LOL का फुलफॉर्म Laugh out Loud यानी काफी तेज हंसना होता है।
हालांकि, अब मार्केट में LOL की जगह एक नए शब्द ने ले ली है।
युवाओं की बीच अब LOL की जगह IJBOL का इस्तेमाल किया जा रहा है।
IJBOL (आईजेबीओएल) को अंग्रेजी में "ईज-बाउल" उच्चारित किया जाता है।
IJBOL का मतलब I just burst out laughing होता है।
हिंदी में IJBOL का मतलब बहुत जोर से हंसना होता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स