​सैलरी के मामले में IAS को मात देते हैं IIT प्रोफेसर, जानें दूसरी सुविधाएं​

नीलाक्ष सिंह

Oct 10, 2023

​ख्वाब पूरा होने जैसा है IIT में पढ़ाना​

IIT में पढ़ना हो या पढ़ाना दोनों ही बहुत मायने रखता है, और यह लोगों के लिए किसी ख्वाब पूरा होने जैसा है।

Credit: canva

​IIT ही क्यों​

IIT इसलिए, क्योंकि यहां उच्च गुणवत्ता वाली तकनीकी शिक्षा मिलती है, लेकिन यह शिक्षा देते हैं यहां के काबिल शिक्षक, जानें इनकी क्यों है ज्यादा कमाई

Credit: canva

​आईआईटी के छात्रों का विदेशों में वर्चुस्व​

आईआईटी के छात्रों ने भारत और विदेश दोनों जगहों पर समाज के सभी क्षेत्रों में व्यापक प्रभाव डाला है, और यह सब यहां के प्रोफेसर की वजह से संभव हुआ है।

Credit: canva

​आईआईटी प्रोफेसर की बढ़िया सैलरी​

यही कारण है कि IIT में पढ़ाने वाले प्रोफेसरों को बढ़िया सैलरी दी जाती है, देखा जाए तो इनकी सैलरी किसी IAS से ज्यादा ही होती है।

Credit: canva

​IIT में समय समय पर होती है भर्ती​

IIT यानी इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में समय समय पर प्रोफेसर की भर्ती के अवसर निकलते रहते हैं।

Credit: canva

​IIT क्यों है खास​

आईआईटी में शिक्षा छात्रों को मानवता को चुनौती देने वाली समस्याओं को हल करने के लिए एक महत्वपूर्ण सोच आधारित वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ सशक्त बनाती है।

Credit: canva

​IIT प्रोफेसर के लिए योग्यता​

इन पदों पर ऐसे ही नियुक्ति नहीं मिलती है, IIT प्रोफेसर बनने के लिए फर्स्ट क्लास ग्रेड से पास होना जरूरी है, इसके अलावा पीएचडी की भी जरूरत होती है।

Credit: canva

​कितनी होती है एक IIT प्रोफेसर की सैलरी​

IIT प्रोफेसर की सैलरी डेढ़ लाख से शुरू होकर ढाई लाख के बीच तक हो सकती है। इसके अलावा डीए, टीए, ट्रांसपोर्ट, एचआरए व अन्य भत्ते भी मिलते हैं।

Credit: canva

​सातवे वेतन आयोग के अनुसार मिलती है सैलरी​

IIT प्रोफेसर का वेतन सातवे वेतन आयोग के अनुसार तय की जाती है। यहां तक की इन्हें मिलने वाली महंगाई भत्ता भी 7th CPC के अनुसार होता है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन नामी स्कूल-कॉलेज से पढ़े हैं अमिताभ बच्चन, जानें कितनी है फीस

ऐसी और स्टोरीज देखें