दरअसल, प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहरा ने हिमाचल प्रदेश में आए बारिश और बाढ़ पर एक विवादित बयान दिया है।
Credit: Twitter
कौन हैं लक्ष्मीधर बेहरा
यहां आज हम आपको बताएंगे कि आखिर प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहरा कौन हैं?
Credit: Twitter
ओडिशा में हुआ जन्म
लक्ष्मीधर बेहरा का जन्म ओडिशा के बालासोर के तलसारा गांव में हुआ था।
Credit: Twitter
एमएससी की डिग्री
अपने गांव से स्कूली पढ़ाई करने के बाद लक्ष्मीधर बेहरा ने NIT राउरकेला में दाखिला लिया। यहां से उन्होंने एमएससी किया।
Credit: Twitter
IIT दिल्ली से PhD
प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहरा ने इसके बाद IIT दिल्ली से PhD की डिग्री हासिल की।
Credit: Twitter
IIT कानपुर में किया काम
प्रोफेसर बेहरा को जनवरी 2022 में IIT मंडी का डायरेक्टर बनाया गया था। इससे पहले लंबे समय तक उन्होंने IIT कानपुर में काम किया था।
Credit: Twitter
टीचिंग और रिसर्च का काम
बीते 27 साल से प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहरा टीचिंग और रिसर्च का काम कर रहे हैं। वह जर्मनी, यूके और स्विजरलैंड के ज्यूरिक में यूनिवर्सिटीज में पढ़ा चुके हैं।
Credit: Twitter
कई विषयों के स्पेशलिस्ट
उनकी पहचान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और रोबॉटिक्स सब्जेक्ट के स्पेशलिस्ट के तौर पर भी है।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: क्या है छत्रपति शिवाजी का गुप्त हथियार वाघ नख, झटके में अफजल का चीर दिया था पेट